विमल गुरुंग को गिरफ्तार किया जाये : वैरागी

सिलीगुड़ी: गोजमुमो सुप्रीमो एक अपराधी है. उन पर दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं. हत्या के मामले में संलिप्त व्यक्ति कैसे आंदोलन कर सकता है. पहाड़ और समतल की शांति को भंग कर सकता है. वह सीधे राज्यपाल एम के नारायणन से बात करने की बात कहता है. ऐसे व्यक्ति को तव्वजो न देकर, उसे जल्द […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 8:04 AM

सिलीगुड़ी: गोजमुमो सुप्रीमो एक अपराधी है. उन पर दर्जनों आपराधिक केस दर्ज हैं. हत्या के मामले में संलिप्त व्यक्ति कैसे आंदोलन कर सकता है. पहाड़ और समतल की शांति को भंग कर सकता है.

वह सीधे राज्यपाल एम के नारायणन से बात करने की बात कहता है. ऐसे व्यक्ति को तव्वजो न देकर, उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. यह कहना है. आल इंडिया नम: शुद्र विकास परिषद के सचिव मुकुल चंद वैरागी का. वह शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हम बंगाल का विभाजन नहीं होने देंगे.

हम दार्जिलिंग जिला में गोरखालैंड अलग राज्य के पक्ष और विपक्ष मुद्दे को लेकर हस्ताक्षर अभियान करेंगे. इस जिले से दो लाख वोटरों का मत लेकर सिलीगुड़ी महकमा शासक के मार्फत राज्यपाल, मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति को सौंपेगे. उन्होंने बताया कि एक संसदीय सीट के लालच में सभी राजनीतिक दल पहाड़ की शांति से खेल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version