बेटों ने वृद्ध मां को घर से निकाला

मालदा: संपत्ति हड़प कर दो बेटों ने अपनी वृद्ध मां को पीट कर घर से निकाल दिया. यह घटना इंग्लिशबाजार थाना के बड़मोहनपाड़ा गांव में घटी है. पिछले डेढ़ महीने से जिला प्रशासन का चक्कर लगाते हुए न्याय की आस में वृद्धा कामिनी मंडल (75) घूम रही है. लेकिन अब तक उन्हें न्याय मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 8:05 AM

मालदा: संपत्ति हड़प कर दो बेटों ने अपनी वृद्ध मां को पीट कर घर से निकाल दिया. यह घटना इंग्लिशबाजार थाना के बड़मोहनपाड़ा गांव में घटी है. पिछले डेढ़ महीने से जिला प्रशासन का चक्कर लगाते हुए न्याय की आस में वृद्धा कामिनी मंडल (75) घूम रही है. लेकिन अब तक उन्हें न्याय मिला है. अब न्याय की उम्मीद के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है.

शुक्रवार को वह फिर से इंग्लिशबाजार थाने व समाज कल्याण विभाग के दफ्तर में आकर न्याय की गुहार लगा गयी है. इनके दो बेटे व तीन बेटियां हैं. बेटियों की शादी हो गयी है. पति की मौत बहुत पहले ही हो गयी है. पति ने कामिनी मंडल के नाम पर 13 बीघा आम बगान, दो बीघा खेती की जमीन व एक मकान लिख गये थे. दोनों बेटे तपेश व दिलीप ने शादी के बाद से ही उनके साथ खराब व्यवहार कर रहा है. गलत तरीके से कागज पर अंगूठा लगवा कर बेटों ने पूरी संपत्ति ही हड़प ली है.

डेढ़ महीना पहले उन्हें पीट कर घर से निकाल दिया गया. सामान्य विधवा भत्ता से ही इस समय वह गुजारा कर रही हैं. उन्हें जान से भी मारने की कोशिश उनके बेटों ने की. इस समय वह अपनी बड़ी बेटी के घर में रह रही है. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि दोनों बेटों के बारे में शिकायत दर्ज हुई है. पुलिस मामले की जांच कर कदम उठायेगी.

Next Article

Exit mobile version