सिलीगुड़ी: मां शेरावाली भय का नाश करने वाली है. उसके शरण में आने पर सभी मनोकामनायें मां पूर्ण करती है. शनिवार को पंजाबी बिरादरी ऑफ नॉर्थ बंगाल की ओर से ‘जागरण की रात’ में भक्तों का तांता देखने लायक था.
मां की नयना भिराम झांकी, प्रचंड जोत को देखकर आंखें तृप्त हुई. कार्यक्रम में इंडियन आइडल फेम विश्वास राय, कोलकाता की तोषी कौर, हरजीत सिंह और सोमा ग्रुप में भजनों की लड़ियों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया. नव ग्रह मंदिर के पं. ध्रुव प्रसाद ने विधिवत मां की अराधना व तारारानी की कथा और कन्या पूजन किया.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाबी बिरादरी के अध्यक्ष बीएस बर्मी, रवींद्र होरा, चेयरमै राकेश अहूजा, कोषाध्यक्ष सरजीत सिंह भोगल, मुख्य संरक्षक जीएस होरा, संरक्षक सेवानिवृत कर्नल आर बाली ने सहित विभिन्न सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया. सौभाग्य पैलेस में देर रात तक यह कार्यक्रम चला. कार्यक्रम के अंत में भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया.