तृणमूल छात्र परिषद कॉलेजों में पकड़ मजबूत बनाये : शंखूदेव

सिलीगुड़ी: शिक्षण संस्थानों में 34 वर्षो तक एसएफआइ ने मसल पावर के दम पर छात्र राजनीति की. दूसरे संगठनों को मारापीटा जाता था. यहां तक कि शिक्षक भी दूसरे संगठन से जुड़ने पर छात्रों को परीक्षा में अंक कम करने की धमकी देते थे. सर्वहारा की पार्टी माकपा, वास्तव में पूंजीपतियों की पार्टी है. विमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 6:41 AM

सिलीगुड़ी: शिक्षण संस्थानों में 34 वर्षो तक एसएफआइ ने मसल पावर के दम पर छात्र राजनीति की. दूसरे संगठनों को मारापीटा जाता था. यहां तक कि शिक्षक भी दूसरे संगठन से जुड़ने पर छात्रों को परीक्षा में अंक कम करने की धमकी देते थे. सर्वहारा की पार्टी माकपा, वास्तव में पूंजीपतियों की पार्टी है.

विमान बोस और गौतम देव के पास करोड़ों की संपत्ति बताती है कि वे किस तरह की राजनीति कर रहे थे. तृणमूल छात्र परिषद को अनुशासन में रहने की मैं सलाह दूंगा. कारण विपक्षी ताक में लगे हुये है कि थोड़ा गलत हो, ताकि हमें बोलना का मौका मिले.

यह कहना है तृणमूल छात्र परिषद के राज्य अध्यक्ष शंखूदेव पांडा का. गौरतलब है कि शनिवार को मित्र सम्मेलनी हॉल में उत्तर बंग छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर बंगाल के सभी जिला के छात्र नेता उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक डॉ रूद्रनाथ भट्टाचार्य, मंत्री गौतम देव, जिला महासचिव गौतम देव, जिला अध्यक्ष निर्णय राय सहित विभिन्न छात्र नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version