15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोटाफेस्ट 13 में भाग लेंगे 16 स्कूल

सिलीगुड़ी: रॉटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिड टाउन की ओर से 15 वां ‘रोटाफेस्ट 13 ’ का आयोजन रविवार को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक गवर्नर आरआई डॉ इकबाल रहमान उपस्थित रहेंगे. रोटाफेस्ट में इंटर स्कूल क्वीज, कविता -पाठ और अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह […]

सिलीगुड़ी: रॉटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिड टाउन की ओर से 15 वां ‘रोटाफेस्ट 13 ’ का आयोजन रविवार को उत्तर बंग मारवाड़ी भवन में होगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहायक गवर्नर आरआई डॉ इकबाल रहमान उपस्थित रहेंगे.

रोटाफेस्ट में इंटर स्कूल क्वीज, कविता -पाठ और अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को प्रेस-वार्ता में प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन व संजय गोयल ने दी. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष आदित्य विक्रम अग्रवाल, सचिव विवेक अग्रवाल, संदीप घोषाल व संजय शर्मा उपस्थित थे.

प्रोजेक्ट चेयरमैन अजय जैन ने बताया कि गत वर्ष बिन्नागुड़ी के सेंट जेम्स स्कूल विजयी हुआ था. इस वर्ष 16 स्कूल भाग ले रहे है. ये स्कूल है डॉन बास्को स्कूल, निर्मला कांवेंट स्कूल, आर्मी स्कूल बेंगडूबी, बीएसएफ स्कूल कदमतल्ला, हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, महाबर्ट हाईस्कूल, रॉयल एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल, सेंट जेम्स स्कूल बिन्नागुड़ी, एचपी विद्यापीठ, सीजर स्कूल मालबाजार, स्टेपिंग स्टोन अलिपुरद्वार, सिस्टर मार्गेट स्कूल और टेल्‍को इंडिया जैसे स्कूल भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें