कामतापुर को लेकर होगा आंदोलन
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में छह जिले हैं, लेकिन इन छह जिलों को लेकर चार अलग राज्य की मांग उठ रही है. फिलहाल पिछले एक माह से पहाड़ और समतल गोरखालैंड के आंदोलन से जल रहा है. अब कामतापुर अलग राज्य की मांग भी सुगबुगाने लगी है. ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन आगामी तीन सितंबर को दिल्ली […]
सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में छह जिले हैं, लेकिन इन छह जिलों को लेकर चार अलग राज्य की मांग उठ रही है. फिलहाल पिछले एक माह से पहाड़ और समतल गोरखालैंड के आंदोलन से जल रहा है.
अब कामतापुर अलग राज्य की मांग भी सुगबुगाने लगी है. ग्रेटर कूचबिहार पीपुल्स एसोसिएशन आगामी तीन सितंबर को दिल्ली में होने वाले त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेगी.
संगठन की ओर से मांग है कि असम के चार जिला और उत्तर बंगाल के पांच जिलों (मालदा)को छोड़कर कामतापुर राज्य का गठन किया जाए. ग्रेटर कूचबिहार पिपुल्स एसोसिएशन के सचिव शिवाजी सरकार ने बताया कि कामतापुर अस्तित्व में था. इसकी अपनी जनजाति और संस्कृति है. लेकिन वह राज्य व केंद्र के कारण पिछड़ा हुआ है. उन्होंने बताया कि हम कामतापुर के लिए वृह्तर आंदोलन पर उतरेंगे.