जमीन पर उतरे बेशुमार सितारे..

सिलीगुड़ी : मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सिलीगुड़ी वी फील सोसल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से ‘सितारे जमीन पर’ डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रविवार को ऑडिशन के लिए उत्तर बंगाल और सिक्किम से 111 प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडली के सामने अपना डांस प्रस्तुत किया. ऑडिशन से चयनित 24 प्रतिभागी एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 12:17 AM

सिलीगुड़ी : मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए सिलीगुड़ी वी फील सोसल वेलफेयर सोसाइटी की ओर सेसितारे जमीन परडांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. रविवार को ऑडिशन के लिए उत्तर बंगाल और सिक्किम से 111 प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडली के सामने अपना डांस प्रस्तुत किया.

ऑडिशन से चयनित 24 प्रतिभागी एक सितंबर को होने वाले ग्रांड फिनाले में ये सितारे अपनी प्रस्तुति देंगे. निर्णायक मंडली से राज्यश्री बनर्जी ने बताया कि उत्तर बंगाल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत बस उसके प्रतिभा को तरासने की है.

इस मंच से जो बच्चे निकलेंगे भविष्य में वें जरूर सितारों की तरह चमकेंगे. वी फील की कार्यक्रम संयोजक दीपिका विश्वास ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने शास्त्रीय, फ्री स्टाइल, ही हॉफ, लोक नृत्य, फ्यूजन जैसे डांस स्टेप दिखाये. निर्णायम मंडली में जोयिता भट्टाचार्य, अनुराग विश्वास, गोविल गोम्स, सुमित शर्मा, जय हलदार तथा वी फील के सचिव पराग विश्वास, संदीप करनानी, मयूक आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version