अंत्याक्षरी व क्वीज में दिखी छात्रों की प्रतिभा

सिलीगुड़ी : प्रतिवर्ष छात्रों को यदि किसी समारोह का विशेष इंतजार रहता है तो वह है रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिड टाउन का रोटाफेस्ट का. कारण इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी महकमा सहित पूरे उत्तर बंगाल के बच्चें विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है. रविवार को उत्तर बंगाल मारवाड़ी भवन में आयोजित ‘रोटाफेस्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2013 12:23 AM

सिलीगुड़ी : प्रतिवर्ष छात्रों को यदि किसी समारोह का विशेष इंतजार रहता है तो वह है रोटरी क्लब ऑफ सिलीगुड़ी मिड टाउन का रोटाफेस्ट का. कारण इस प्रतियोगिता में सिलीगुड़ी महकमा सहित पूरे उत्तर बंगाल के बच्चें विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है.

रविवार को उत्तर बंगाल मारवाड़ी भवन में आयोजितरोटाफेस्ट 13’ इंटर स्कूल क्वीज, डिबेट, वादविवाद और अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. क्वीज का संचालन क्वीज मास्टर करनजीत सेन शर्मा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सहायक गर्वनर आरआई 3240 के डॉ इकबाल रहमान ने लगातार इस तरह के आयोजन के लिए क्लब के सदस्यों का हौसलाअफजायी की.

कार्यक्रम संयोजक अजय जैन ने बताया कि क्वीज प्रतियोगिता में पहला स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगडूबी का रहा. दूसरा स्थान डान बास्को और तीसरा स्थान सेंट जेंस स्कूल बिन्नागुड़ी का रहा. कविता पाठ प्रतियोगिता में पहला स्थान डॉन बास्को, दूसरा स्थान हिमालयन इंटरनेशनल स्कूल और तीसरा स्थना निर्मला कांवेंट के छात्रों के नाम रहा.

वहीं वाद विवाद प्रतियोगिता में पहला स्थान सेंट जेम्स स्कूल बिन्नागुड़ी, दूसरा स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल बेंगडूबी और तीसरा स्थान निर्मला कांवेंट का रहा. बेस्ट वक्ता के लिए सेंट जेम्स की प्रतिष्ठा चतुर्वेदी और आर्मी स्कूल बेंगेडूबी के अनुभव चक्रवर्ती को पुरस्कृत किया गया. निर्णयक मंडली में देवाशीष सरकार, अनिंद राय तथा सम्राट चौधरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अंतराक्षरी का संचालन हेमलता चंदा ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय गोयल,आदित्य विक्रम अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, संदीप घोषाल, दीपक अग्रवाल, संजय शर्मा आदि ने अपना सहयोग दिया.

Next Article

Exit mobile version