सिलीगुड़ी से 8 बांग्लादेशी गिरफ्तार

सात बांग्लादेशी चेन्नई के काजू फैक्टरी में कर रहे थे मजदूरी सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र के तीनबत्ती इलाके से आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात बांग्लादेशी चेन्नई के एक काजू फैक्टरी में मजदूरी का काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:58 AM
सात बांग्लादेशी चेन्नई के काजू फैक्टरी में कर रहे थे मजदूरी
सिलीगुड़ी : सीमा सुरक्षा बल की 66वीं बटालियन ने शुक्रवार को सिलीगुड़ी के निकट भक्तिनगर थाना अंतर्गत एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र के तीनबत्ती इलाके से आठ बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से सात बांग्लादेशी चेन्नई के एक काजू फैक्टरी में मजदूरी का काम करते थे और शुक्रवार को ही चेन्नई से एनजेपी पहुंचे थे. इनकी योजना सिलीगुड़ी के रास्ते अपने वतन बांग्लादेश लौटने की थी.
सूत्रों ने बताया कि ये सभी लोग चेन्नई-एनजेपी एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह 5.30 बजे एनजेपी पहुंचे थे. पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि तीनबीघा सीमा के रास्ते दलालों के मार्फत भारत की सीमा में प्रवेश कर गये थे. शुक्रवार को जिन आठ बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी हुई है इनमें से सात बांग्लादेश के छोठोकाठा जिले के बिमला थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं.
इनके नाम मनिरुल जमां (30), मेहंदी हसन (22), मेजानुर रहमान (27), जकिरुल हक (26), इसमाइल हुसैन (45), असिकुर जमां (25) व सद्दाम इसलाम (20) हैं. आठवें बांग्लादेशी का नाम इमादुल आलम (36) है. वह 20 वर्षो से सिलीगुड़ी के टिकियापाड़ा में रह रहा है. सिलीगुड़ी में वह बेकरी की दुकान में काम करता है, लेकिन वह बांग्लादेशी घुसपैठियों का दलाल है. गिरफ्तार लोगों के पास से 25,575 रुपये, फरजी वोटर कार्ड, शैक्षणिक प्रमाण-पत्र व फोटो जब्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version