चुनाव के पहले 14 नंबर वार्ड का माहौल गरम

मालदा: नगरपालिका चुनाव के पहले ओल्ड मालदा नगरपालिका का 14 नंबर वार्ड का माहौल गरम हो उठा. माकपा के एक पार्टी कार्यालय में आगजनी के साथ ही कांग्रेस के एक प्रत्याशी के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. माकपा की ओर से पार्टी कार्यालय में आगजनी मामले में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ओल्ड मालदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 6:22 AM
मालदा: नगरपालिका चुनाव के पहले ओल्ड मालदा नगरपालिका का 14 नंबर वार्ड का माहौल गरम हो उठा. माकपा के एक पार्टी कार्यालय में आगजनी के साथ ही कांग्रेस के एक प्रत्याशी के साथ मारपीट की घटना सामने आयी है. माकपा की ओर से पार्टी कार्यालय में आगजनी मामले में तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी.

14 नंबर वार्ड के कांग्रेस उम्मीदवार पलाश घोष ने उनपर हुए हमले मामले में तृणमूल उम्मीदवार स्वाधीन घोष के खिलाफ पुलिस के पास शिकायत की. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि 14 नंबर वार्ड के घोषपाड़ा इलाके में पुलिस व रैफ तैनान किये गये है.

माकपा उम्मीदवार विप्लब घोष का कहना है कि घोषपाड़ा मोड़ के पास माकपा का एक अस्थायी कार्यालय तैयार किया गया था. शुक्रवार देर रात को तृणमूल के कुछ लोगों ने पार्टी कार्यालय में आग लगा दी. वारदात के वक्त कोई माकपा सदस्य कार्यालय में नहीं था. आगजनी में कार्यालय के साथ साथ पार्टी के बैनर, पोस्टर, कुरसी आदि जल गये. घटना के पीछे स्थानीय तृणमूल के लोग शामिल हैं. उन्होंने आगे बताया कि तृणमूल के लोग माकपा कार्यकर्ता को विभिन्न तरीके से भयभीत कर रहे है. चुनाव प्रचार के काम में बाधा पहुंचाइ जा रही है. तृणमूल के कारनामों से माकपा प्रत्याशी व कार्यकर्ता आतंकित है.

पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराये जाने के बावजूद अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. कांग्रेस उम्मीदवार पलाश घोष ने बताया कि आज सुबह जब वह घोषपाड़ा इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे थे, तब तृणमूल के लोगों ने उनपर हमला किया. हमले के तृणमूल उम्मीदवार स्वाधीन घोष का हाथ है. उसके खिलाफ ओल्ड मालदा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. तृणमूल उम्मीदवार तथा ओल्ड मालदा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन स्वाधीन घोष ने बताया कि पुलिस दोनों मामले की जांच कर रही है. गुटबाजी के चलते ही ऐसी घटनाएं घटी होगी. उनके खिलाफ विपक्षियों द्वारा बेबुनियाद आरोप लगाये जा रह हैं. मालदा के पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि माकपा के अस्थायी कार्यालय में आगजनी मामले में किसी का नाम लेकर शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version