हाट में दुकानदारों से उठा रहे हैं रुपये

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में लगने वाले हाट में आने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप माकपा के एक स्थानीय नेता विश्वनाथ साहा पर लगा है. आरोप है कि वह हाट में आने वाले सभी दुकानदारों से कूपन के माध्यम से रुपये की वसूली करते हैं. यह आरोप आज आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 6:53 AM
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट सालबाड़ी में लगने वाले हाट में आने वाले दुकानदारों से अवैध वसूली का आरोप माकपा के एक स्थानीय नेता विश्वनाथ साहा पर लगा है. आरोप है कि वह हाट में आने वाले सभी दुकानदारों से कूपन के माध्यम से रुपये की वसूली करते हैं. यह आरोप आज आईएनटीटीयूसी के जिला अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती ने लगाया. उन्होंने कहा कि वर्षो से विश्वनाथ साहा इस अवैध गतिविधि में लगे हुए हैं.

प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. श्री चक्रवर्ती ने बताया कि हाट में आने वाले दुकानदारों को किसी तरह के कोई पैसे नहीं देने पड़ते. हाट भवानी राय की जमीन पर है और हाट का आधा क्षेत्र सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के अधीन है. उसके बावजूद अपने आप को माकपा का नेता कहने वाले विश्वनाथ साहा 40 से 50 रुपये हर दुकानदारों से वसूलते हैं.

उनकी यह गतिविधि काफी लंबे समय से जारी है. इस मुद्दे को लेकर सालबाड़ी बाजार वेलफेयर एसोसिएशन ने सिलीगुड़ी की एसडीओ दीपप प्रिया पी को एक ज्ञापन भी दिया है. उसके अलावा सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी से भी विश्वनाथ साहा के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी गयी है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी ने शिकायत मिलने के बाद प्रधान नगर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी के सचिव ने इस आशय की शिकायत प्रधान नगर थाने में दर्ज करायी है. सचिव ने थाने में दर्ज करायी अपनी शिकायत में कहा है कि सालबाड़ी स्थित हाट सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट के अधीन है.

ऐसे में हाट में आने वाले दुकानदारों से किसी भी प्रकार की टोल के वसूली का अधिकार भी मार्केट कमेटी के पास ही है. वहां फिलहाल किसी तरह के टोल की वसूली नहीं हो रही है. 1980 से हाट बनने के बाद 1999 तक टोल की वसूली हुई. उसके बाद से व्यवसायियों से टोल कलेक्शन का काम बंद है. सचिव ने अपने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि रेगुलेटेड मार्केट कमेटी द्वारा किसी को भी टोल कलेक्शन के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. ऐसे में यदि कोई टोल की वसूली कर रहा है तो यह पूरी तरह से गैर कानूनी है. सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट कमेटी ने भी पुलिस से इस दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version