21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीपीआरएस प्रणाली से मिला ट्रक का सुराग

मालदा: जीपीआरएस प्रणाली के माध्यम से सिमेंट लदे चोरी हुए ट्रक का पता चला. उक्त ट्रक को पुरातन मालदा थाना इलाके में पाया गया. आठ अगस्त को 10 चक्के की उक्त ट्रक कल्याणी से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ था. 10 अगस्त को उक्त ट्रक को सिलीगुड़ी पहुंचना था. लेकिन वह नहीं पहुंच पायी. बाद […]

मालदा: जीपीआरएस प्रणाली के माध्यम से सिमेंट लदे चोरी हुए ट्रक का पता चला. उक्त ट्रक को पुरातन मालदा थाना इलाके में पाया गया. आठ अगस्त को 10 चक्के की उक्त ट्रक कल्याणी से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुआ था. 10 अगस्त को उक्त ट्रक को सिलीगुड़ी पहुंचना था. लेकिन वह नहीं पहुंच पायी. बाद में थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. बाद में कंपनी की ओर से बताया गया कि ट्रक के इंजन में जीपीआरएस प्रणाली लगायी गयी है. उसके मार्फत से ही ट्रक के मालदा में होने का पता चला है.

उसके बाद कल्याणी थाना की पुलिस ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मिल कर इस बारे में बताया. पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिस अधिकारियों की एक टीम बना कर ट्रक का पता लगाने को भेजा. पुरातन मालदा के खेजुरिया मिशन रोड स्थित एक गोदाम से 425 बस्ता सीमेंट भी बरामद किया गया. साथ ही ट्रक का चक्का एक स्थान से पाया गया.

ट्रक का पार्ट-पुरजा 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे मिट्टी खोद कर बरामद किया गया. गोदाम मालिक को पुलिस तलाश रही है. ट्रक के चालक व खलासी ने ही यह साजिश रची थी. वे लोग सीमेंट बेच कर ट्रक के पार्ट-पुरजा बेच देने की तैयारी कर रहे थे. उसके पहले ही इसका खुलासा हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें