सिलीगुड़ी डाबग्राम स्थित सिलीगुड़ी गवर्मेट पोलटेकनिक, द्वितीय वर्ष के छात्रों ने पैसा लौटाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि शैक्षणिक सत्र 2013-14 के लिए कॉलेज प्रशासन ने छात्रों से ढाई-ढाई हजार लिया.
छात्रों को बाद में मालूम पड़ा कि उनसे साढ़े नौ सौ रूपये अतिरिक्त लिया जा रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत राज्य तकनीकी शिक्षा परिषद को कर दिया.
परिषद ने छात्रों का पैसा वापस देने का निर्देश दिया. चार-पांच माह गुजर जाने के बाद भी छात्रों के पैसे लौटाया नहीं गया. इसके विरोध में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुब्रत सरकार को कॉलेज में प्रवेश नहीं करने दिया.