40 किलो चांदी जब्त
सिलीगुड़ी. खोरीबाड़ी थानांतर्गत पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने 40 किलो चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में आ रहा था. बाइक पर सवार होकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश के क्रम में एसएसबी जवानों […]
सिलीगुड़ी. खोरीबाड़ी थानांतर्गत पानीटंकी में भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों ने 40 किलो चांदी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वह व्यक्ति नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में आ रहा था. बाइक पर सवार होकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश के क्रम में एसएसबी जवानों ने जब चेकिंग की तो बोरे में 40 किलो चांदी बरामद किया गया. एसएसबी ने उस व्यक्ति को अपने हिरासत में ले लिया है.
एसएसबी सूत्रों ने आगे बताया कि इस मामले में जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वह नेपाली नागरिक है. उसका नाम रमेश कुमार बस्तोला है. वह नेपाल में इनवार्टर और बैटरी बनाने का काम करता है. काफी दिनों से वह इनवार्टर और बैटरी के कारोबार के आड़ में तस्करी करने का भी काम करता था. एसएसबी को पहले से ही इस बात की खुफिया जानकारी थी. एसएसबी ने उसके बाइक को भी जब्त कर लिया है. जब्त चांदी की कीमत करीब 15 लाख रुपये बतायी जा रही है.