विहिप ने किया शहर में विरोध प्रदर्शन
सिलीगुड़ी: हिंदूस्तान का नाम बदल देना चाहिए. कारण अब यह हिंदू राष्ट्र कहलाने योग्य नहीं. लोग यहां हिंदू कहलाने से डरते है. लोगों को धार्मिक अनुष्ठान से रोका जा रहा है. यूपी और केंद्र सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है. हज जाने के लिए लोगों को सुविधा दी जाती है. हिंदू अपने देश […]
सिलीगुड़ी: हिंदूस्तान का नाम बदल देना चाहिए. कारण अब यह हिंदू राष्ट्र कहलाने योग्य नहीं. लोग यहां हिंदू कहलाने से डरते है. लोगों को धार्मिक अनुष्ठान से रोका जा रहा है. यूपी और केंद्र सरकार वोट बैंक की राजनीति कर रही है. हज जाने के लिए लोगों को सुविधा दी जाती है.
हिंदू अपने देश में 84 कोसी की परिक्रमा भी नहीं कर सकते है. यह कहना है विहिप, सिलीगुड़ी शाखा के अध्यक्ष सुशील राम पुरिया का. गौरतलब है कि यूपी सरकार द्वारा 84 कोसी परिक्रमा का विरोध किये जाने पर जगह-जगह विहिप आंदोलन कर रही है. संसद से लेकर संड़क पर इसकी चर्चा है.
विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सीताराम डालमिया ने कहा कि केंद्र और यूपी सरकार तुष्टीकरण की राजनीति करती है. यह सरकार अंग्रेज और मुगल से भी खराब है. जहां हिंदुओं को धार्मिक अनुष्ठान से रोका जाता है. अब इसका नाम हिंदूस्तान बदलकर कुछ और रख देना चाहिए. सरकार की दमनकारी नीति से लोग हिंदू कहलाने से डरते है. राष्ट्र की सेवा करने वाली संगठन को आतंकवादी करार कर दिया जाता है. विरोध प्रदर्शन में जगदीश अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे.