20 लाख का नकली गुटखा जब्त
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की खुफिया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह एनजेपी आउट पोस्ट के भवेशमोड़ में चल रही अवैध गुटखा फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही लगभग 20 लाख रुपये का नकली गुटखा जब्त किया गया हैं. गुटखा बनाने […]
सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की खुफिया पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की सुबह एनजेपी आउट पोस्ट के भवेशमोड़ में चल रही अवैध गुटखा फैक्टरी का भंड़ाफोड़ किया. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. साथ ही लगभग 20 लाख रुपये का नकली गुटखा जब्त किया गया हैं. गुटखा बनाने वाली मशीन भी जब्त की गयी हैं. साथ ही भारी मात्र में तमन्ना के खाली पैकेट भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार अरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया. जहां से अदालत ने सभी की जमानत याचिका खारिज कर पुलिस रिमांड पर भेज दिया.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध तमन्ना गुटखा की फैक्टरी बहुत दिनों से भवेशमोड में चल रही थी. पर किसी को कानों कान खबर नहीं थी. इसकी खबर डीडी ( पुलिस) को लगी. उसके बाद ही छापेमारी की गयी. मिली जानकारी के अनुसार नकली तमन्ना गुटखा सिलीगुड़ी से उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, नेपाल, दिल्ली, झारखंड, ओड़िशा के अलावा भी अन्य शहरों में भेजा जाता था.
इसमें और भी कई लोग शामिल हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही हैं. इस संबंध में सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि अवैध गुटखा फैक्टरी का पुलिस ने भंड़ाफोड़ किया हैं. इसमें लगभग 20 लाख रुपये कीमत के नकली गुटखा जब्त किया गया हैं. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही हैं. गुटखा के अलावा मशीन आदि की कीमत मिला दिया जाये तो इसकी कीमत 80 लाख रुपये हो जायेगी.