35.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा व निर्दलीय उम्मीदवारों के बैनर-पौस्टर फाड़े, एफआइआर दर्ज

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले यहां के विभिन्न इलाकों में बवाल का दौर जारी है. बृहस्पतिवार को 10 नंबर वार्ड से माकपा उम्मीदवार कमल अग्रवाल पर हमले की घटना के बाद आज भी दो वार्डो में गड़बड़ी की खबर है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 32 स्थित कश्मीर कालोनी में लगे एक […]

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव से पहले यहां के विभिन्न इलाकों में बवाल का दौर जारी है. बृहस्पतिवार को 10 नंबर वार्ड से माकपा उम्मीदवार कमल अग्रवाल पर हमले की घटना के बाद आज भी दो वार्डो में गड़बड़ी की खबर है. सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 32 स्थित कश्मीर कालोनी में लगे एक निर्दलीय उम्मीदवार के होर्डिग को बदमाशों ने फाड़ कर तहस-नहस कर दिया है. यहां से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में शंकर दास उर्फ नान्टू चुनाव लड़ रहे हैं.
आज सुबह करीब 10 बजे जैसे ही उनके होर्डिग फाड़े जाने की खबर मिली, हंगामा खड़ा हो गया. वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. निर्दलीय उम्मीदवार के कई समर्थक मौके पर पहुंच गये. स्थिति गंभीर रूप धारण न कर ले, इससे पहले ही पुलिस भी वहां पहुंच गई. काफी संख्या में एनजेपी आउट पोस्ट के जवान मौके पर पहुंचे. कश्मीर कालोनी में लगे निर्दलीय उम्मीदवार शंकर दास उर्फ नान्टू के इस होर्डिग में बने चुनाव चिन्ह सूरज छाप को काट दिया है.
इतना ही नहीं, होर्डिग में बने उनके चेहरे को भी बदमाशों ने न केवल फाड़ दिया है, बल्कि गंदगी से उसे गंदा भी कर दिया है. इस संबंध में श्री दास ने बताया कि रात 11 बजे तक वह इसी इलाके में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे. कल ही उन्होंने वहां पर यह होर्डिग लगायी थी. श्री दास एनजेपी के सेंट्रल कालोनी में रहते हैं.
उन्होंने कहा कि आज सुबह उन्हें इलाके के लोगों ने फोन कर होर्डिग के फाड़ दिये जाने की सूचना दी. वह अपने साथियों के साथ जब मौके पर पहुंचे तो होर्डिग को फटा देख हैरान रह गये. उन्होंने इस मामले को लेकर एनजेपी आउट पोस्ट में एक मामला भी दर्ज कराया है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को बदमाशों को खोज कर कार्रवाई करनी होगी. उन्होंने इस मुद्दे को लेकर किसी भी राजनीतिक दल पर कोई आरोप नहीं लगाया है. लेकिन उन्होंने कहा है कि इलाके में उनकी लोकप्रियता को देखते हुए विभिन्न दलों के नेताओं एवं समर्थकों में आतंक है. इसी वजह से बदमाशों ने ऐसी हरकत की है. उन्होंने कहा कि जिन बदमाशों ने भी ऐसा किया है उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. दूसरी घटना 27 नंबर वार्ड में घटी. यहां के भाजपा उम्मीदवार सब्यसाची नाग के कई चुनावी पोस्टरों को बदमाशों ने फाड़ दिया है. यह घटना कृष्णपल्ली के निकट केएन चौधरी लेन में हुई है. यहां भाजपा उम्मीदवार श्री नाग के होर्डिग एवं पोस्टर को फाड़ने की घटना सामने आयी है.
इस संबंध में श्री नाग ने कहा है कि आज सुबह दिन के 10 बजे जब वह चुनाव प्रचार के लिए उस इलाके में गये तो होर्डिग एवं पोस्टरों को फटा हुआ देखा. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी इस वार्ड में काफी चुनाव हुए हैं और कभी भी इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है. उन्होंने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
श्री नाग पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. उनके पोस्टरों के फटने की घटना के बाद वहां भी स्थिति तनावपूर्ण हो गई. कई भाजपा नेता मौके पर पहुंचे. इस मामले को लेकर सिलीगुड़ी थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने इस तरह की घटना की निंदा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels