भाजपा उम्मीदवार ने किया चुनाव प्रचार
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार मालती राई ने आज इलाके में विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. वह अपने साथी नेताओं के साथ राजेंद्र नगर, धर्म नगर, सिलीगुड़ी जंक्शन आदि इलाके में घर-घर गयी और मतदाताओं से संपर्क किया. इस अवसर पर वार्ड पर्यवेक्षक कन्हैया पाठक, […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम के एक नंबर वार्ड से चुनाव लड़ रही भाजपा उम्मीदवार मालती राई ने आज इलाके में विभिन्न स्थानों पर चुनाव प्रचार किया. वह अपने साथी नेताओं के साथ राजेंद्र नगर, धर्म नगर, सिलीगुड़ी जंक्शन आदि इलाके में घर-घर गयी और मतदाताओं से संपर्क किया.
इस अवसर पर वार्ड पर्यवेक्षक कन्हैया पाठक, एक नंबर वार्ड कमेटी के अध्यक्ष शरीफचंद यादव तथा अन्य नेता उपस्थित थे. कन्हैया पाठक ने बताया कि इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को हर वार्ड में मतदाताओं का अच्छा समर्थन मिल रहा है.
श्री पाठक एक नंबर वार्ड के अलवा वार्ड नंबर दो, तीन, 45, 46 तथा 47 के भी पार्टी पर्यवेक्षक हैं. उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा अच्छा परिणाम हासिल करेगी.