9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला के घर में लूटपाट की मिली सजा, आरोपियों को पहनाया जूते का माला

मालदा. एक महिला के घर में लूटपाट के आरोप में दो युवकों के मुंह पर कालिख पोत कर व गले में जूते का माला पहना कर दोनों को ढोल बजाते हुए गांव में घुमाया गया. आज सुबह कालियाचक थानांतर्गत सिलामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व बहादुरपुर गांव में यह घटना घटी. सुबह साढ़े आठ […]

मालदा. एक महिला के घर में लूटपाट के आरोप में दो युवकों के मुंह पर कालिख पोत कर व गले में जूते का माला पहना कर दोनों को ढोल बजाते हुए गांव में घुमाया गया. आज सुबह कालियाचक थानांतर्गत सिलामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व बहादुरपुर गांव में यह घटना घटी. सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 10 बजे तक लुटपाट के आरोपियों को दो घंटे तक सात गांवों में करीब पांच किलोमीटर रास्ते पैदल घुमाया गया.

साथ ही दोनों पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया व उन्हें डेढ़ कट्ठा जमीन देने का निर्देश दिया गया. आठ दिनों के अंदर जुर्माना नहीं चुकाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का एलान भी सालिशी सभा में किया गया. पूरी घटना के बारे में जान कर पुलिस व प्रशासन हैरान है.

इस घटना ने जिला पुलिस व प्रशासन को हरकत में ला दिया है. पुलिस अधीक्षक प्रसून बनर्जी ने बताया कि इस तरह की घटना के बारे में कोई शिकायत उन्हें नहीं मिल है. इसलिए वह इस बारे में कुछ कह नहीं सकते. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया. मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व बहादुरपुर गांव में छिनताई के आरोप में दो युवकों के पकड़े जाने के बाद तृणमूल, कांग्रेस व माकपा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की उपस्थिति में सालिशी सभा हुई थी. शनिवार दोपहर ढाई बजे से रात साढ़े 10 बजे तक गांव के मोहम्मतिदया हाई मदरसा स्कूल प्रांगण में सालिशी सभा हुई. सभा में हाबिब शेख (25) व गोलाम शेख (21) को दोषी ठहराया गया. लोगों के सामने उन्हें शर्मिदा करने के लिए ही दोनों को 40 जूते से माला बना कर पहनाया गया. इसके बाद उनके मुंह पर कालिख पोत कर ढोल आदि बजा कर बहादुरपुर, शिमूलतला, हाजिपाड़ा, हाफीसरदार टोला, सामुटोला, आमलीटोला, सिलामपुर गांव में घुमाया गया.

कैसे युवकों ने की लूटपाट
पूर्व बहादुरपुर ग्राम पंचायत के पूर्व कांग्रेस सदस्य मजबुल हक ने बताया कि बीते चार अप्रैल को हाबिब व गोलाम ने इलाके की गृहवधू सामिमा बीबी के घर में लूटपाट की. उसे घर में अकेली पाकर दोनों युवकों ने उसके गहनें व नगद 50 हजार रुपये लूट लिये. साथ ही उनलोगाें ने सामिमा पर हाथ भी उठाया. गृहवधू के पति बाबर अली जब घर लौटे, तो उन्होंने लुटेरों को रंगेहाथों पकड़ लिया. इस दौरान दोनो ंने बाबर अली को भी बेरहमी से पीटा. पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी थी, लेकिन पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार नहीं किया. शनिवार को गांव में सैंकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में सालिशी सभा आयोजित कर आरोपियों को यह सजा दी गयी.
गांव व समाज की दुहाई
सिलामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान तथा स्थानीय तृणमूल सदस्य आलेखा बीबी ने बताया कि गांव के दो युवकों ने एक महिला के घर में लूटपाट की व उसके साथ मारपीट की. इसलिए गांव के लोगों ने दोनों को सजा दी. उन्होंने बताया कि यह गांव व समाज का मामला है, इसलिए इस बारे में उन्हें कुछ नहीं कहना.
माकपा ने किया पुलिस का काम
माकपा के पूर्व पंचायत सदस्य मजिबुल हक, रबिउल शेख ने बताया कि आरोपी गोलाम लूटपाट के बाद बिहार चला गया था. वहां से उसे गुरुवार को काफी चालाकी से पकड़ कर लाया गया. उससे पूछताछ के बाद हबिब शेख के बारे में पता चला. ये दोनों गांव में खूब अत्याचार कर रहे थे.ग्रामीणों में दहशत पैदा कर दिया था. जिस कारण इनदोनों को ऐसी सजा दी गयी. प्रशासन ने इस घटना को लेकर पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. जिला शासक शरद द्विवेदी ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें