सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम में पांच महीने से बोर्ड मीटिंग नहीं हो रही हैं. इससे नगर निगम इलाके में कोई विकास का काम नहीं हो पा रहा हैं. उक्त बातें उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहीं. वह बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कॉग्रेस बोर्ड बैठक में लापरवाही कर रही हैं. ऐसा नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को फिर बोर्ड बैठक होने वाली हैं.
इसमें कॉग्रेस ने भाग नहीं लिया तो सरकार जनता के हित में कार्रवाई करेगी. श्री देव ने कहा कि कॉग्रेस के लापरवाही के वजह से विकास काम ठप पड़ा हुआ हैं. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.