हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति ने की सड़क जाम

सिलीगुड़ी: फुटपाथ व्यवसायी द्वारा मिलन स्टोर के मालिक से हुए विवाद को लेकर बुधवार को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की ओर से हिलकार्ट रोड जाम कर दिया गया. जाम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो 11.30 बजे तक चला. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2013 8:12 AM

सिलीगुड़ी: फुटपाथ व्यवसायी द्वारा मिलन स्टोर के मालिक से हुए विवाद को लेकर बुधवार को हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति की ओर से हिलकार्ट रोड जाम कर दिया गया. जाम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो 11.30 बजे तक चला. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इस संबंध में हिलकार्ट रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि मिलन स्टोर का मरम्मत का काम चल रहा था. इसका मरम्मत करने में फुटपाथ व्यवसायी बकुल साह की दुकान को कुछ समस्या आ रही थी.

इस पर मिलन स्टोर के मालिक ने बकुल साह से फुटपाथ से कुछ दिनों के लिए दुकान हटाने को कहा था. इस पर बकुल साह सहमत हो गया था. फिर एक उसने दुकान भी नहीं हटायी और मिलन स्टोर के सामने टीएमसी का झंड़ा गाड़ दिया. इसकी शिकायत सिलीगुड़ी थाने के आइसी से पुलिस कमिश्नर तक की गयी. पर किसी ने इस मामले को नहीं देखा.

वहीं दूसरी ओर बुधवार को फुटपाथ व्यवसायी बकुल साह की दुकान हटाने गयी पुलिस से फुटपाथ व्यवसायी उलझ गये. फुटपाथ व्यवसायिओं ने कहा कि हम लोग 20-25 साल से फुटपाथ पर दुकान चला रहे हैं. किसी हाल में फुटपाथ से दुकान नहीं हटेगा. इस दौरान आइएनटीटीयूसी के नेता प्रदीप दे भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि इस तरह फुटपाथ की दुकानों को नहीं हटाया जा सकता. जब तक की इनके पुर्नावास की व्यवस्था ना हो जाये. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रविन्द्रनाथ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

Next Article

Exit mobile version