516 किमी की दूरी साइकिल से तय करेंगे एसएसबी के जवान
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) सिलीगुड़ी सीमांत ने बंधुत्व साइकिल रैली का आयोजन किया. रैली का उद्घाटन अनीमेश कुमार परासर जिलाधिकारी, किशनगंज ने किया.इस अवसर पर असीम कुमार मल्लिक, उपमहानिरीक्षक, रानीडांगा सेक्टर कौशलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, 12वीं वाहिनी, किशनगंज, श्रीमती लीना गुप्ता, क्षेत्र संगठक, एसएसबी, किशनगंज एरिया, राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सहीत कइ प्रशासनिक […]
सिलीगुड़ी. सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) सिलीगुड़ी सीमांत ने बंधुत्व साइकिल रैली का आयोजन किया. रैली का उद्घाटन अनीमेश कुमार परासर जिलाधिकारी, किशनगंज ने किया.इस अवसर पर असीम कुमार मल्लिक, उपमहानिरीक्षक, रानीडांगा सेक्टर कौशलेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, 12वीं वाहिनी, किशनगंज, श्रीमती लीना गुप्ता, क्षेत्र संगठक, एसएसबी, किशनगंज एरिया, राजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक, किशनगंज सहीत कइ प्रशासनिक अधिकारी, पंचायत सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. इस बंधुत्व साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य आम जनसामान्य में राष्ट्रीय एकता, बंधुत्वभाव, शांति और अखंडता का संदेश देते हुए नशा निषेध, जाली मुद्रा, नारी सुरक्षा, बेटी बचाओ, मानव तस्करी, अवैध घुसपैठ, स्वरोजगार एवं नागरिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना है.
बंधुत्व साइकिल रैली के संचालन के दौरान सशस्त्र सीमा बल अपने गंतव्य मार्ग के विभिन्न स्थानों पर जरूरतमंद लोगों एवं उनके पशुओं के लिए मुफ्त दवाओं के वितरण हेतु कैम्पों का संचालन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी. इस बंधुत्व साइकिल रैली हेतु सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय ने अपने उत्तरदायित्व क्षेत्र की 08 वाहिनियों में से 20 साइकिल चलाने वाले जवानों को लिया.
ये सभी इस बंधुत्व रैली के दौरान भारत-नेपाल एवं भारत-भूटान सीमाओं पर लगभग 516 किलोमीटर की दूरी तय कर लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना का संचारण करेंगे. अपनी यात्र के दौरान ये साइकिलिस्ट मार्ग में पड़ने वाली एसएसबी की सभी बाह्य सीमा चौकियों में जायेंगे तथा अंत में अपने इस यात्र को 34 वीं वाहिनी, अलीपुरद्वार की बाह्य सीमा चौकी कालिखोला में समाप्त करेंगे, जो सिलीगुड़ी सीमांत मुख्यालय की अंतिम बाह्य सीमा चौकी है.