सिलीगुड़ी के लोग भी चाहते हैं गोरखालैंड
सिलीगुड़ी. सिर्फ दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के लोग ही नहीं बल्कि सिलीगुड़ी के लोग भी अलग राज्य गोरखालैंड राज्य के पक्षधर है. सिलीगुड़ी समतल क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के अधिकांश लोग अलग गोरखालैंड राज्य का गठन होते देखना चाहते हैं. यह दावा दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के प्रमुख राजनीतिक दल गोजमुमो ने किया है. गोजमुमो के सिलीगुड़ी […]
गोजमुमो के सिलीगुड़ी तराई अंचल कमेटी के अध्यक्ष शंकर अधिकारी ने कहा है कि सिलीगुड़ी के लोग मूल निवासी है. वह गोरखालैंड के विरोधी नहीं है. बांगाली समुदाय सहित विभिन्न समुदायों के कुछ ही लोग ऐसे हैं, जो अलग गोरखालैंड राज्य का विरोधी है. इसके साथ ही उन्होंने सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार का भी एलान किया.
श्री अधिकारी ने कहा कि गोजमुमो सुप्रीमो विमल गुरुंग भी चुनाव प्रचार में शामिल होंगे और गोरखाबहुल वार्डो में भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. श्री अधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के एक, दो, तीन, 41, 42,43,45,46 तथा 47 नंबर वार्ड में गोरखा समुदाय की संख्या काफी है. किसी भी उम्मीदवार के जीत के पक्ष में इनलोगों का वोट बहुत बड़ा फैक्टर है.
इसके अलावा सिलीगुड़ी नगर निगम में ऐसा कोई वार्ड नहीं होगा, जहां गोरखा समुदाय के मतदाता सौ-डेढ़ सौ नहीं होंगे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार का निर्णय लिया गया है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सकरार के कामकाज की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ‘सबका साथ सबका विकास’ नारे के साथ देश को तरक्की की राह पर ले जा रहे हैं. इसके अलावा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो खुल कर अलग गोरखालैंड राज्य की मांग का समर्थन कर रही है. इस पार्टी ने न केवल इस मांग का समर्थन किया, बल्कि लोकसभा में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया. उन्होंने आगे कहा कि विमल गुरुंग सहित गोजमुमो के और भी कई अन्य नेता शीघ्र ही चुनाव प्रचार के लिए आयेंगे. गोजमुमो के कुछ समर्थकों के हाल में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के प्रश्न पर उन्होंने कहा क जो लोग तणमूल कांग्रेस में शामिल हुए है, वे लोग सत्ता के साथ रह कर लाभ उठाना चाहते हैं.
वे लोग शुरू से ही सत्ताधारी दल के पक्ष में रहे हैं पहले वे लोग माकपा में थे और जब गोजमुमो का उत्थान हुआ तब वे गोजमुमो में शामिल हो गये. अब जब राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है, तो इनलोगों ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. संवाददाता सम्मेलन में सचिव मधुसूदन थापा, प्रवक्ता हेमंत गौतम के अलावा सेंट्रल कमेटी की सदस्य बीना छेत्री भी मौजूद थी.