22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनादेश का अपमान करनेवालों को दंडित करें

सिलीगुड़ी: शहर के सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा में आज बैसाखी धूमधाम से मनायी गयी. वैशाखी के तहत आज गुरुद्वारे की सुंदर तरीके से साज-सज्जा की गयी थी. सुबह से देर शाम तक गुरुद्वारे में अखंड पाठ व शबद कीर्तन चलता रहा. दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. श्रीश्री गुरु सिंह सभा के महासचिव अवतार सिंह […]

सिलीगुड़ी: शहर के सेवक रोड स्थित गुरुद्वारा में आज बैसाखी धूमधाम से मनायी गयी. वैशाखी के तहत आज गुरुद्वारे की सुंदर तरीके से साज-सज्जा की गयी थी.

सुबह से देर शाम तक गुरुद्वारे में अखंड पाठ व शबद कीर्तन चलता रहा. दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. श्रीश्री गुरु सिंह सभा के महासचिव अवतार सिंह बैंस ने बताया कि दोपहर एक बजे से आयोजित लंगर में भक्तों की व्यापक भीड़ उमड़ी. भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. सुबह साढ़े छह बजे से अखंड पाठ शुरू हुआ.

उसके बाद जाठा पाठ व अरदास एवं शबद कीर्तन हुआ. शाम को हजुरी रागजी जाठा भाई सच्च सिंह जी व रागी जाठा भाई चरणप्रीत सिंह जी जागराव वाले ने शबद कीर्तन प्रस्तुत किया. उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी के साथ-साथ दार्जिलिंग के गुरुद्वारा में भी आज वैशाखी गुरुपर्व का आयोजन किया गया. बागडोगरा स्थित गुरुद्वारा में रविवार को बैसाखी मनायी जायेगी. वहीं दो व तीन मई को सिक्कम के छुंगताग में बैसाखी मनायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें