प्रेमिका न रही घर की, न घाट की
जलपाईगुड़ी: प्यार के जाल में फंस कर एक युवती बर्बाद हो गयी. न तो वह घर की रही और न घाट की. युवती का परिवार शुरू से ही उसके प्यार के खिलाफ था. इसलिए उसके पिता ने उसे घर में जगह नहीं दी. घटना धुपगुड़ी के डाउकामारी इलाके की है. इस घटना से पूरे इलाके […]
इलाके के आबु बक्कर सिद्दीकि नामक एक लड़के के साथ दो सालों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. आबु उसके पड़ोस में ही रहता था. युवती ने मन में ठान ली थी कि अगर वह शादी करेगी तो सिर्फ आबु से. आबु के परिवारवाले भी दोनों के संबंध को स्वीकार करने में नाराज थे. युवती को पता चला कि हाल ही में लड़के के परिवार ने आबु की शादी का रिश्ता पक्का कर लिया है.
उसे स्थानीय लोगों से खबर मिली कि आबु के साथ धुपगुड़ी के आदाबाड़ी की एक लड़की की शादी हो गयी. लड़की का कहना है कि अन्य जगह शादी हो जाने के बाद भी लड़के के परिवार ने उसके खिलाफ इलाके में बदनाम फैला दिया है. ऐसे में लड़की का परिवार को उसकी शादी तय करने में दिक्कतें हो रही है. बाध्य होकर लड़की ने आबु के घर के सामने जाकर धरना दिया. इस दौरान आबु के दो भाई व उसकी बड़ी बहन उस पर हमला कर दिया. आबु के भाई दिलवार हुसैन ने उस पर धारदार हथिया से बार भी किया. जिससे वह घायल हो गयी.
बाद में धुपगुड़ी थाना की पुलिस आबु के घर के सामने से धरने पर बैठी लड़की को अपने साथ थाने ले गयी. लड़की का कहना है कि उसके पिता और उसे स्वीकार नहीं करेगा. क्योंकि उसके पिता ने पहले ही उसे कह दिया था कि उसने अपना व परिवार का नाम बदनमा किया है, उसके लिए घर में कोई जगह नहीं है. दूसरी ओर, लड़की का यह भी कहना है कि वह आबु के बिना जिंदा नहीं रह पायेगी. अगर आबु उसे नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी. हाल ही में उसने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी.
