कांग्रेस का चुनाव घोषणा पत्र जारी
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम पर जब कांग्रेस का कब्जा था और तृणमूल कांग्रेस उसमें सहभागी थी, तब मेयर गंगोत्री दत्ता की नेतृत्ववाली बोर्ड ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए राज्य सरकार को कई प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन धन की कमी के कारण इन प्रस्तावों पर कोई काम नहीं हो सका. यह आरोप कांग्रेस के जिलाध्यक्ष […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी नगर निगम पर जब कांग्रेस का कब्जा था और तृणमूल कांग्रेस उसमें सहभागी थी, तब मेयर गंगोत्री दत्ता की नेतृत्ववाली बोर्ड ने सिलीगुड़ी के विकास के लिए राज्य सरकार को कई प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन धन की कमी के कारण इन प्रस्तावों पर कोई काम नहीं हो सका. यह आरोप कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तथा विधायक शंकर मालाकार ने लगाया है.
वह यहां सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान वह विपक्ष पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किये हैं, वह सभी हवाहवाई है. लोक-लुभावन तथा झूठे वादे कर विभिन्न राजनीतिक दल सिलीगुड़ी नगर निगम का सत्ता हथियाना चाहते हैें.
उन्होंने वाम मोरचा के चुनावी घोषणा पत्र पर कटाक्ष करते हुए कह कि माकपा ने जो चुनावी वादे किये हैं, उसको पहले पूरा क्यों नहीं कर लिया गया. वाम मोरचा का राज्य में 34 वर्षो तक शासन था और उसके बाद सिलीगुड़ी नगर निगम पर भी वाम मोरचा का ही कब्जा था. ऐसे में इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बाद भी वाम मोरचा के नेता क्या कर रहे थे. अब जब वह सत्ता में नहीं है, तब गरीबों को जमीन का पट्टा देने की बात कर रहे हैं. वाम मोरचा नेता झूठे वादे कर सत्ता हथियाना चाहते हैं. श्री मालाकार ने कुछ इसी तरह का निशाना राज्य में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस पर भी साधा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सिलीगुड़ी में फ्लाईओवर बनान, ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म करने आदि जैसे वादे किये हैं.
कांग्रेस जब तृणमूल के साथ नगर निगम में सत्ता में थी, तब इस तरह के कई प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे गये थे. कांग्रेस की मेयर गंगोत्री दत्ता ने भी सिलीगुड़ी में फ्लाई ओवर बनाने की कोशिश की. उन्होंने इस संबंध में जितने भी प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे, सभी को खारिज कर दिया गया. धन की कमी के कारण हमेशा ही कांग्रेस बोर्ड को विकास कार्य करने में परेशानी हुई. उसके बाद भी कांग्रेस ने सिलीगुड़ी में जो काम किया, उतना विकास का काम वाम मोरचा ने अपने समय में नहीं किया था. उन्होंने वादा करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नगर निगम में बोर्ड बनाने में कामयाब रहती है तो सुरक्षा, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा पर विशेष जोर दिया जायेगा. सिलीगुड़ी की सबसे बड़ी समस्या ट्रैफिक जाम की है. इस समस्या को खत्म करने के लिए कारगर उपाय किये जायेंगे. शहर को सुंदर तथा मॉडल बनाना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है.
इसी को ध्यान में रख कर आगे काम करने की घोषणा उन्होंने की. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद पेयजल की समस्या, जामकी समस्या दूर की जायेगी. इसके अलावा जल निकासी व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जायेगा. बारिश के दिनों में सिलीगुड़ी के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाती है. सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव से आम लोगों को काफी परेशानी होती है. शहर के लोगों को इस समस्या से परेशान न होना पड़े, इसके लिए कारगर कदम उठाये जायेंगे. इस अवसर पर सुजय घटक,पूर्व मेयर गंगोत्री दत्ता,जीवन मजूमदार सहित कइ कांग्रेस नेता उपस्थित थे.