छात्र संगठनों के बीच संघर्ष
मालदा: संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम से घर लौटते वक्त तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों पर छात्र परिषद समर्थकों द्वारा हमला चलाया गया. यह घटना बुधवार रात को मुर्शिदाबाद के सालर स्टेशन में घटी. रात को मालदा टाउन स्टेशन पर अप तिस्ता-तोर्सा ट्रेन के रूकने के बाद घायल तृणमूल समर्थकों का इलाज का इंतजाम किया […]
मालदा: संगठन के स्थापना दिवस कार्यक्रम से घर लौटते वक्त तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों पर छात्र परिषद समर्थकों द्वारा हमला चलाया गया. यह घटना बुधवार रात को मुर्शिदाबाद के सालर स्टेशन में घटी. रात को मालदा टाउन स्टेशन पर अप तिस्ता-तोर्सा ट्रेन के रूकने के बाद घायल तृणमूल समर्थकों का इलाज का इंतजाम किया गया.
मालदा जिला तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रसेनजीत दास ने कहा कि बुधवार को तृणमूल छात्र परिषद व छात्र परिषद दोनों का ही स्थापना दिवस था. कोलकाता में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर दोनों दलों के समर्थक तिस्ता तोर्सा ट्रेन सेउ अलीपुरद्वार लौट रहे थे. ट्रेन में ही दोनों दलों के समर्थकों के बीच संघर्ष शुरू हो गया.
संघर्ष में गंभीर रूप से घायल आसिफ ब्रह्नाचारी व अभिजीत कार्जी को कल रात को ही मालदा मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. बाकियों को स्टेशन में ही प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया. घटना के खिलाफ तृणमूल छात्र परिषद की ओर से मालदा जीआरपी में लिखित रूप से शिकायत दर्ज करायी गयी. दूसरी ओर छात्र परिषद के नेताओं का कहना है क उनके संगठन का कोई भी इस संघर्ष से जूड़ा हुआ नहीं है.