चिटफंड के झांसे में आकर लाखों गंवाया
जलपाईगुड़ी: एक चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इसबार घोटाले का आरोप मंगलम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक एक संस्था पर लगा है. 2010 को संस्था ने जलपाईगुड़ी के नगर बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा व झारुपाड़ा इलाके में दो चाय बागान खरीदा था. चाय बागानों की संपत्ति दिखाकर ग्रामीणों को […]
जलपाईगुड़ी: एक चिटफंड कंपनी द्वारा लाखों रुपये ठगी का मामला सामने आया है. इसबार घोटाले का आरोप मंगलम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड नामक एक संस्था पर लगा है.
2010 को संस्था ने जलपाईगुड़ी के नगर बेरुबाड़ी ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा व झारुपाड़ा इलाके में दो चाय बागान खरीदा था. चाय बागानों की संपत्ति दिखाकर ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर कंपनी ने उनसे लाखों रुपये ठग लिया.
लेकिन बीते तीन महीनों से कंपनी के मालिकों को नहीं देखा जा रहा है. कंपनी ने चाय बागान के कर्मचारियों को भी वेतन नहीं दिया. चाय बागान के सुपरवाइजर नीरंजन देवनाथ ने कहा कि गुप्त रूप से बागान बेचने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीणों ने कंपनी के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है. कोतवाली थाना के आइसी अभिजीत दास ने कहा कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर आवश्यक कदम उठाया जायेगा.