खादी व ग्रामीण उद्योग की प्रदर्शनी
बालुरघाट: पश्चिम बंगाल खादी व ग्रामीण उद्योग पर्षद 50वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्रदर्शनी मेला व जिले के ग्रामीण कलाकारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयेाजन किया गया. जिला प्रशासनिक भवन के निजी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शासक तापस चौधरी ने किया. भारी संख्यां में ग्रामीण कलाकार कार्यक्रम में […]
बालुरघाट: पश्चिम बंगाल खादी व ग्रामीण उद्योग पर्षद 50वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक दिवसीय प्रदर्शनी मेला व जिले के ग्रामीण कलाकारों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयेाजन किया गया.
जिला प्रशासनिक भवन के निजी दफ्तर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला शासक तापस चौधरी ने किया. भारी संख्यां में ग्रामीण कलाकार कार्यक्रम में शामिल हुए.
जिले के विभिन्न प्रांत से कलाकार बेत, बांस, मिट्टी, सीमेंट, लकड़ी, धागा से विभिन्न आकर्षक सामग्रियां लेकर प्रदर्शनी में शामिल हुए. कलाकारों के अनुसार सरकार की ओर से उन्हें वित्तीय लोन मिला है. जिससे उन्हें काम करने का उत्साह मिला है. प्रदर्शनी में विभिन्न सजावटी सामग्रियों के 80 स्टॉल लगाये गये थे.