बीएसएनएल कर्मी का घेराव
मालदा: देर से दफ्तर आने के खिलाफ चांचल बीएसएनएल के कैश काउंटर के एक कर्मी का ग्राहकों ने घेराव किया. दोपहर 12 बजे के करीब पहाड़पुर इलाके के बीएसएनएल दफ्तर में यह घटना घटी है. ग्राहकों का कहना है कि बिल भुगतान के लिए वे लोग लंबे समय तक उनकी प्रतीक्षा करते हैं. लेकिन वह […]
मालदा: देर से दफ्तर आने के खिलाफ चांचल बीएसएनएल के कैश काउंटर के एक कर्मी का ग्राहकों ने घेराव किया. दोपहर 12 बजे के करीब पहाड़पुर इलाके के बीएसएनएल दफ्तर में यह घटना घटी है.
ग्राहकों का कहना है कि बिल भुगतान के लिए वे लोग लंबे समय तक उनकी प्रतीक्षा करते हैं. लेकिन वह कभी समय पर नहीं आते हैं. इससे उनका काफी समय नष्ट होता है.
नाराज ग्राहकों ने आज उनके आने पर घेराव किया. बाद में मौके पर पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. हालांकि देर से आनेवाले कर्मचारी सुबोध राय का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से ही उन्हें आने में देरी होती है. वहीं बीएसएनएल अधिकारियों ने कहा कि लोगों की शिकायत मिली है. इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है.