एक्सिस बैंक ने लांच किया आइएसआइसी फॉरेक्स कार्ड

सिलीगुड़ी: एक्सिस बैंक ने इंटरनेशनल स्टुडेंट आइडेंटिटी कार्ड (आइएसआइसी) के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए अनूठा को-ब्रांडेड ट्रैवल करेंसी कार्ड लांच किया है. इस विशिष्ट सहयोग के साथ एक्सिस बैंक आइएसआइसी फॉरेक्स कार्ड, यूएसडी, यूरो, जेबीपी एवं एयूडी में उपलब्ध कराया जानेवाला पहला फोटो ट्रैवल करेंसी कार्ड होगा. यह विश्व स्तर पर उपलब्ध दो मिलियन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 8:31 AM

सिलीगुड़ी: एक्सिस बैंक ने इंटरनेशनल स्टुडेंट आइडेंटिटी कार्ड (आइएसआइसी) के सहयोग से विद्यार्थियों के लिए अनूठा को-ब्रांडेड ट्रैवल करेंसी कार्ड लांच किया है.

इस विशिष्ट सहयोग के साथ एक्सिस बैंक आइएसआइसी फॉरेक्स कार्ड, यूएसडी, यूरो, जेबीपी एवं एयूडी में उपलब्ध कराया जानेवाला पहला फोटो ट्रैवल करेंसी कार्ड होगा. यह विश्व स्तर पर उपलब्ध दो मिलियन से अधिक मास्टर कार्ड एटीएम्स तथा 34 मिलियन मर्चेट लोकेशन पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस कार्ड की वैधता दो वर्ष की होगी. बैंक के अधिकारी सिद्धार्थ रथ ने बताया कि वे इसके माध्यम से खोजपरक वित्तीय उत्पादों को उपलब्ध कराने की दिशा में समर्पित है. आइएसआइसी की ओर से सुश्री ऋचा गोयल सिकरी ने कहा कि दो वर्षो से इस अनूठे को-ब्रांड उत्पाद को विकसित करने क लिए मास्टरकार्ड इंडिया व एक्सिस बैंक के साथ मिल कर कार्य करते रहे हैं.

वहीं मास्टरकार्ड की ओर से अरी सरकार ने कहा कि यह उत्पाद दुनिया भर में भारतीय छात्रों को यात्र के दौरान धन को सहज एवं सुरक्षित तरीके से एक्सेस करने की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक उचित कदम है. इस कार्ड को लांच करना उनके लिए बेहद रोमांचकारी अनुभव है.

Next Article

Exit mobile version