पट्टा संग्राम को तोड़ने का चल रहा है कुचक्र

सिलीगुड़ी: संतोषी नगर पट्टा संग्राम मोर्चा संतोषी नगर के बाशिंदों को पट्टा दिलाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रही है. बकायदा 13 फरवरी को इस कमेटी का गठन किया गया. लेकिन कमेटी से राजेश यादव के हटाने के बाद से वें हमारे संगठन में फूट डालने की कोशिश कर रहें है. चूंकि इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 8:31 AM

सिलीगुड़ी: संतोषी नगर पट्टा संग्राम मोर्चा संतोषी नगर के बाशिंदों को पट्टा दिलाने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रही है. बकायदा 13 फरवरी को इस कमेटी का गठन किया गया. लेकिन कमेटी से राजेश यादव के हटाने के बाद से वें हमारे संगठन में फूट डालने की कोशिश कर रहें है.

चूंकि इस इलाके में पढ़े -लिखों की संख्या कम है, इसलिए हम 20 रूपया लेकर फार्म के साथ होल्डिंग नं. जमा कर रहें है. ताकि प्रशासन को पूरा दस्तावेज दिया जाए. लेकिन राजेश यादव और मिथलेश सिंह समाज में भ्रम फैला रहें है कि हम 20 हजार ले रहे है.

जबरन वसूली कर रहें है. बकायदा मोर्चा के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.यह कहना है संतोषी नगर पट्टा संग्राम मोर्चा के संयोजक राजेंद्र प्रसाद का. वें शुक्रवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मोर्चा के डॉ बीएन राय, गंगा प्रसाद वर्मा, महावीर प्रसाद,अनिल सिंहल, धनंजय गुप्ता, राजेश कुमार राय, कमलेश्वर सहनी सहित विभिन्न सदस्य उपस्थित थे. मोर्चा की ओर से दो सितंबर को पट्टा की मांग को लेकर विशाल रैली निकालकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version