बंगाल को मोदी मंत्र की जरूरत नही : पार्थ

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड को लेकर पहाड़ और समतल जल रहा है. व्यवसाय-वाणिज्य ठप हैं. मामला कब सुलझेगा! किसी को पता नहीं! लेकिन उद्योग मंत्री पार्थो चटर्जी इस मसले पर कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने शुक्रवार को सीआइआइ द्वारा बुलाये गये ‘ शोकेश ऑपरच्यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे. यह पूछे जाने पर कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2013 8:32 AM

सिलीगुड़ी: गोरखालैंड को लेकर पहाड़ और समतल जल रहा है. व्यवसाय-वाणिज्य ठप हैं. मामला कब सुलझेगा! किसी को पता नहीं! लेकिन उद्योग मंत्री पार्थो चटर्जी इस मसले पर कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंने शुक्रवार को सीआइआइ द्वारा बुलाये गये ‘ शोकेश ऑपरच्यूनिटी’ कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे.

यह पूछे जाने पर कि बंगाल में निवेशक निवेश करने से कतरा रहे है. बंगाल के पास उद्यमियों को रिझाने के लिए कोई नीति और रोड मैप का अभाव दिख रहा है. व्यवसायी संगठन फिक्की और सीआईआई गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह ले रहे है. क्या बंगाल को ‘मोदी मंत्र’ की जरूरत है? सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री ने कहा कि बंगाल अपना विकास कर सकता है. हम स्वयं से संतुष्ठ है. मोदी मंत्र की जरूरत नहीं. उन्होंने उत्तर बंगाल के विकास के संबंध में कहा कि श्रम संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विधान सभा में नया बिल लाया गया है.

जो सरकारी बाबू समय पर काम नहीं करेंगे उन्हें दंड और जो अच्छा काम करेंगें उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. उन्होंने आगे का कि उत्तर बंगाल में पीपीपी मॉडल को बढ़ावा देना, आईटी हब को बढ़ावा देना, बुनियादी संरचना पर जोड़ देना, सोफ्ट स्कील को इस्तमाल करना आदि परियोजना पर जोड़ देना है. उन्होंने कहा कि उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में पुन: आईटी विभाग चालू किया जाएगा. बागडोगरा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी.

सीआई नॉर्थ बंगाल जोनल के चेयरमैन पीके साह ने कहा कि उत्तर बंगाल में कच्च जूट 40 फीसदी उत्पादन होता है. लेकिन जूट मिल के अभाव में हम इसका ठीक ढ़ंग से मार्केटिंग नहीं कर पा रहे है. पूर्व चेयरमैन कमल मित्तल ने कहा कि उत्तर बंगाल में व्यवसाय की पूरी संभावना है. भौगौलिक, सीमावर्ती क्षेत्र तथा यह सेंकेंड गेट वे आफ एशिया. जरूरत शांति और राजनीतिक विवादों को सुलझाने की है. कारण राजनीतिक विवादों से उत्तर बंगाल जल रहा है. बंगाल अंबूजा हाउसिंग डेवलोपमेंट एटीडी के एमडी हर्षवर्धन नेवटिया ने बताया कि उत्तर बंगाल में हम और भी परियोजना लेकर आ रहें है. उत्तरायण में स्थित गेटवेट नेवटिया नर्शिग होम की शिकायतों के संबंध में उन्होंने बताया कि जल्द ही उसमें सुधार किया जाएगा. गौरतलब है कि मंगलवार को एक रोगी के गोलबल्डर का ऑपरेशन किया था. लेकिन उसके गोलब्लडर में स्टॉन नहीं था. होस्पिटल के विरोध में माटीगाढ़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

Next Article

Exit mobile version