तृणमूल से लोगों का हुआ मोहभंग : रितव्रत
सिलीगुड़ी: राज्य में परिवर्तन की सरकार का अभी पांच वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और इस सरकार से आम लोगों का मोहभंग हो गया है. राज्य की तृणमूल सरकार के जमाने में जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और हर ओर आतंक कायम है, उससे राज्य […]
सिलीगुड़ी: राज्य में परिवर्तन की सरकार का अभी पांच वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है और इस सरकार से आम लोगों का मोहभंग हो गया है. राज्य की तृणमूल सरकार के जमाने में जिस तरह से घोटाले हो रहे हैं, कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है और हर ओर आतंक कायम है, उससे राज्य के लोग काफी परेशान हैं और इस सरकार से तत्काल छुटकारा पाना चाहते हैं.
यह बातें माकपा का राज्य सभा सदस्य रितव्रत बनर्जी ने कही. वह यहां शक्तिगढ़ मैदान में वाम मोरचा उम्मीदवारों के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. श्री बनर्जी ने शनिवार को हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान हिंसा की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हार की आशंका सता रही है. यही वजह है कि तृणमूल समर्थित बदमाश किसी भी कीमत पर बूथों पर कब्जा कर तृणमूल उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित कराना चाहते हैं. उन्होंने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसी प्रकार की हिंसा सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव सहित अन्य स्थानों पर भी होने की आशंका है.
तृणमूल कांग्रेस बौखलाई हुई है और जोर-जबरदस्ती कर किसी भी कीमत पर चुनाव जीतना चाहती है. पुलिस की मदद से विरोधियों की आवाज को कुचला जा रहा है. पुलिस खाकी वर्दी में भी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम कर रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कल सैकड़ों मतदाताओं को कोलकाता नगर निगम चुनाव में मतदान नहीं करने दिया गया. तृणमूल समर्थकों के साथ-साथ पुलिस ने भी लोगों को मतदान करने से रोका और खदेड़ दिया. उन्होंने पुलिस के इस रवैये की भी कड़ी आलोचना की. श्री बनर्जी ने कहा कि राज्य पुलिस के भरोसे निकाय चुनाव का शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष होना संभव नहीं है. चुनाव आयोग भी तृणमूल कांग्रेस की कठपुतली है. चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस सरकार के इशारे पर काम कर रही है.
उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार से राज्य सरकार के खिलाफ आम लोगों में गुस्सा है उससे आने वाले दिनों में एक बार फिर से वाम मोरचा की सरकार में वापसी होगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार में विकास का कोई काम नहीं हुआ, बल्कि सिर्फ घोटाले हुए. विकास के नाम पर लोगों को ठगा गया. सारधा घोटाले में एक पर एक तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री लपेटे में आ रहे हैं. सीबीआई जांच जारी है और तृणमूल कांग्रेस के कई नेता और मंत्री जेल की हवा खा रहे हैं. ऐसे में भी राज्य सरकार झूठे विकास का ढिंढोरा पीट रही है. श्री बनर्जी ने आगे कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में भी वाम मोरचा की भारी जीत होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस बात की चिंता सताये जा रही है. इसी वजह से उन्होंने पुलिस तथा तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को किसी भी प्रकार से बूथ दखल कर जीत सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसी वजह से हिंसा की घटना बढ़ने की आशंका है.