माकपा व पुलिस के बीच संघर्ष

मालदा: पंचायत समिति के बोर्ड गठन के बाद माकपा समर्थकों व पुलिस के बीच संघर्ष की घटना चांचल में घटी. माकपा समर्थकों की पत्थरबाजी में थाने के एसआइ शंकर दास सहित एक होमगार्ड कालू घोष घायल हुए. शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब चांचल एक नंबर पंचायत समिति के प्रांगण में यह घटना घटी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 7:30 AM

मालदा: पंचायत समिति के बोर्ड गठन के बाद माकपा समर्थकों व पुलिस के बीच संघर्ष की घटना चांचल में घटी. माकपा समर्थकों की पत्थरबाजी में थाने के एसआइ शंकर दास सहित एक होमगार्ड कालू घोष घायल हुए. शनिवार को दोपहर एक बजे के करीब चांचल एक नंबर पंचायत समिति के प्रांगण में यह घटना घटी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ माकपा समर्थकों ने जानबूझ कर संघर्ष को हवा दिया.

चुनाव में माकपा के नेताओं के चुने जाने के बाद वहां अबीर खेला शुरू हो गया. कुछ समर्थकों ने पुलिस के शरीर पर भी अबीर डाल दिया. जब पुलिस ने इसमें बाधा पहुंचायी तो संघर्ष की स्थिति बन गयी. पुलिस को लक्ष्य माकपा समर्थकों ने ईट व पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.

इसमें दो पुलिस कर्मी जख्मी हो गये. बाद में बड़ी संख्या में रैफ को बुलाना पड़ा. परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. हालांकि माकपा नेताओं ने इस घटना के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि पुलिस अधीक्षक कल्याण मुखर्जी ने कहा कि गलतफहमी की वजह से ही यह संघर्ष हुआ है. इस मामले में पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है.

Next Article

Exit mobile version