कीमती आभूषण व 50 हजार की चोरी
आद्रा : पुरुलिया शहर के सरोज सेन सरणी के निवासी फटीक चंद मोदक के घर चोरी के खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार की रात लगभग नौ बजे घटना घटी. शिक्षक फटीक चंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था. 9:30 […]
आद्रा : पुरुलिया शहर के सरोज सेन सरणी के निवासी फटीक चंद मोदक के घर चोरी के खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. शनिवार की रात लगभग नौ बजे घटना घटी. शिक्षक फटीक चंद ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार शाम वह अपनी पत्नी के साथ बाजार गया था.
बजे घर लौटा तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. शक होने पर पड़ोसियों के सहायता से दरवाजा तोड़ कर भीतर जाने पर देखा कि अलमारी टूटा है और उसमें रखे 50 हजार रुपया सहित कीमती आभूषण गायब है. घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि घर की खिड़की तोड़कर चोर भीतर गये और घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है.