13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारखाना बंद, सैकड़ों बेरोजगार

दुर्गापुर : दुर्गापुर के रातुड़िया–अंगदपुर औद्योगिक अंचल में स्थित निजी कारखाना भास्कर श्रची एलॉय लिमिटेड में रविवार को कारखाना प्रबंधन ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा कर कारखाना बंद कर दिया. रविवार सुबह कारखाना में काम करने पहुंचे श्रमिकों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उनका आक्रोश उबल पड़ा. श्रमिकों […]

दुर्गापुर : दुर्गापुर के रातुड़ियाअंगदपुर औद्योगिक अंचल में स्थित निजी कारखाना भास्कर श्रची एलॉय लिमिटेड में रविवार को कारखाना प्रबंधन ने अनिश्चित काल के लिए सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा कर कारखाना बंद कर दिया.

रविवार सुबह कारखाना में काम करने पहुंचे श्रमिकों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उनका आक्रोश उबल पड़ा. श्रमिकों का कहना है कि दुर्गापूजा के पहले कारखाना बंद करके प्रबंधन साजिश कर रहा है कि श्रमिकों को बोनस देना पड़े. जानकारी मिलते ही मौके पर आइएनटीटीयूसी के शिल्पांचल जिलाध्यक्ष प्रभात चटर्जी पहुंचे एवं श्रमिकों से बातचीत कर कारखाना को अविलंब खुलवाने का आश्वासन दिया.

नोटिस में कहा गया है कि लगातार हो रहे नुकसान एवं बाजार की मौजूदा हालत को देखते हुए कारखाना में काम बंद रखने का निर्णय लिया गया है, जब तक परिस्थितियां अनुकूल तथा उत्पादन का माहौल नहीं बनता है तब तक कारखाना बंद रहेगा. लेकिन श्रमिकों का कहना है कि बिना कोई पूर्व सूचना दिये प्रबंधन ने कारखाना बंद करने का फैसला कैसे ले लिया.

श्रमिक आशिष मंडल एवं बादल मुखर्जी ने बताया कि कारखाना में करीब 450 श्रमिक काम करते हैं. दुर्गापुजा के एक माह पूर्व कारखाना बंद होने से श्रमिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. श्रमिकों ने कारखाना के बाहर प्रदर्शन भी किया.

आइएनटीटीयूसी नेता प्रभात चटर्जी ने बताया कि प्रबंधन ने अवैध तरीके से सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगाया है.

कारखाना बंद करने के पहले श्रमिक संगठनों को पत्र दिये जाते है, लेकिन कारखाना प्रबंधन ने ऐसा कुछ भी नहीं किया. महाप्रबंधक आलोक गोरगोरिया से बात की गयी एवं जल्द कारखाना खोलने का अनुरोध किया गया है. श्री चटर्जी ने कहा कि इस विषय की जानकारी राज्य के श्रममंत्री को भी दे दी गयी है. श्रमिकों के हित को ध्यान में रख कर कारखाना को जल्द से जल्द खुलवाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें