12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध से व्यवसायी हताश

आसनसोल : पुलिस कमिश्नरेट गठन को लेकर बना भारी उत्साह दो वर्षो में ठंडा पड़ने लगा है. आशा अब निराशा में बदलती जा रही है.शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कमिश्नरेट गठन से केवल पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ी है, स्थिति आपराधिक घटनाओं के कारण स्थिति और बदतर हुई है. […]

आसनसोल : पुलिस कमिश्नरेट गठन को लेकर बना भारी उत्साह दो वर्षो में ठंडा पड़ने लगा है. आशा अब निराशा में बदलती जा रही है.शहर के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों का कहना है कि कमिश्नरेट गठन से केवल पुलिस अधिकारियों की संख्या बढ़ी है, स्थिति आपराधिक घटनाओं के कारण स्थिति और बदतर हुई है. पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल से उन्हें काफी अपेक्षाएं हैं.

आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुब्रत दत्ता का कहना है कि कमिश्नरेट गठन के बाद शहर की ट्राफिक स्थिति में सुधार हुआ है.

अवैध कारोबार पर थोड़ी रोक लगी है. कई आपराधिक घटनाओं का खुलासा नहीं हुआ तथा बाइक राइडर अपराधियों की सक्रियता बढ़ी है. नये कमिश्नर से व्यवसायियों को काफी उम्मीद है. फॉसबेक्की के सलाहकार आरएन यादव का कहना है कि कमिश्नरेट गठन का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ. अपेक्षा थी कि कोलकाता की तर्ज पर व्यवस्था होगी, लेकिन संसाधनों की भारी कमी है. नये कमिश्नर को इन चुनौतियों से निपटना होगा.

आसनसोल इंडस्ट्रीयल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सलाहकार प्रेम गोयल का कहना है कि कमिश्नरेट गठन के बाद केवल अवैध कोयले के काराबार में लगी रोक को विस्तार मिला है. अपराध की स्थिति जैसी थी, वैसी ही है. कमिश्नरेट के नाम पर अपराधियों में किसी प्रकार का खौफ नहीं है.

आसनसोल नौर्थ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रामाकांत सिंह ने बताया कि कमिश्नरेट गठन के बाद शहर में पुलिस अधिकारियों की भरमार हो गयी है, लेकिन अपराध पर इनका नियंत्रण नहीं है. अपराध में पहले की अपेक्षा वृद्धि हुई है.

आसनसोल रियल इस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन के सचिव विनोद गुप्ता का कहना है कि कमिश्नरेट गठन से पहले यह सोचा था कि शहर से अपराधियों का पलायन हो जायेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अपराध में बढ़ोतरी हुई है. नये कमिश्नर के समक्ष मुख्य चुनौती यही है.

कोलफील्ड टिंबर एंड सा मिल्स ऑनर एसोसिएशन के सचिव संजय तिवारी ने बताया कि कमिश्नरेट गठन का कोई अच्छा परिणाम देखने को नहीं मिला. बाइक राइडरों का अपराध, बैंक डकैती, चोरी आदि की घटनाओं में वृद्धि हुई है. पहले एक एएसपी पूरे इलाके को सम्भाल लेता था, जो अब एक कमिश्नर, चार एडीसीपी और एसीपी मिल कर नहीं संभाल पा रहे हैं.

आसनसोल बाजार व्यवसायी समिति के अध्यक्ष राम अवतार चोखानी ने बताया कि कमिश्नरेट अपने उद्देश्य में पूरी तरह सफल नहीं रहा. केवल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हुई है. चोरी, डकैती, हत्या आदि की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

आसनसोल मर्चेट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता महावीर शर्मा का कहना है कि कश्निरेट गठन का बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिला है. ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार हुई है. अपराध नियंत्रण की दिशा में पहल की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें