आसनसोल : डाउन मुंबई हावड़ा मेल से आसनसोल स्टेशन पर जीआरपी अधिकारियों ने नशाखुरानी गिरोह के शिकार बने 18 वर्षीय रेल यात्री सुरेंद्र कुमार पासवान को अर्ध बेहोशी हालत में बरामद किया. उसे इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल भेजा गया.
सूत्रों ने बताया कि वह कोडरमा निवासी है और मुंबई से अपने निवास स्थान नवादा आने के लिए उक्त ट्रेन में चढ़ा था. रास्ते में किसी स्टेशन पर ट्रेन रूकने पर वह उतरा और उसने कोलड्रिंक पी. कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया और उसके बाद उसे आसनसोल स्टेशन पर उतारा गया.