पुलिस कमीश्नरेट गठन के दो वर्ष के बाद की चुनौती
आसनसोल : पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा कि आनेवाले समय की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण किया जा रहा है ताकि किसी भी आपराधिक घटना के बीस मिनट के अंदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सके.
उन्होंने पुलिस कमीश्नरेट के गठन के दो वर्ष पूरे होने पर आम नागरिकों को बधाई देते हुये कहा कि इसकी उपलब्धियां सामने आने लगी है और भविष्य में नया चेहरा दिखेगा.
पुलिस आयुक्त श्री गोयल ने कहा कि क्षेत्र के निवासियों को सुरक्षित माहौल देना कमिश्नरेट क मुख्य चुनौती है. इसके लिये हर तरह की कार्य पद्धति और रणनीति तैयार की जा रही है. उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कार्यभार संभाला है, इस कारण दो वर्ष की उपलब्धियों की समीक्षा का अधिकार वे निवासियों को ही देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों की नकेल कसने की रणनीति पर कार्य हो रहा है. कोशिश है कि अत्याधुनिक तकनीक व संसाधन से पुलिसकर्मियों को लैस किया जाये. अपराधिक घटना होने के बाद 15 से 20 मिनट के अंदर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचने लगे तथा जनता सहयोग करें तो कार्य काफी आसान हो जायेगा. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है,ताकि जनता पुलिस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित हो. जनता पुलिस को अपना मित्र समङो और खुल कर समर्थन करें.
श्री गोयल ने कहा कि कानून व्यवस्था का उल्लंघन करनेवाले तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा. अत्याधुनिक ट्राफिक व्यवस्था को और भी बेहतर बनाया जा रहा है ताकि दुर्घटना कम हो और साथ ही अपराधियों पर भी कड़ी नजर रहे. ट्राफिक को लेकर निवासियों में जागरूकता लायी जायेगी कि हर नागरिक ट्राफिक नियमों का पालन करे. विभिन्न जगहों पर जांच नाका बनाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को प्राथमिकता देने की दिशा में वे लगातार कार्य कर रहे हैं. सीआईडी के महानिरीक्षक पद पर कार्य कर चुकने के कारण उनके अनुभव व दक्षता का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. सुबह नौ बजे से रात के ग्यारह बजे तक वे कार्यालय में हर पहलू पर बारिकी से जानकारी संग्रह कर रहे है. कमिश्नरेट के हर विभाग, पुलिस फांड़ी में भी जाकर पिछली सभी फाइलों की समीक्षा कर रहे हैं. कई अधिकारियों को चेतावनी भी दे चुके हैं. लेकिन उनकी चाह है कि हर पुलिसकर्मी अपनी पूरी दक्षता और क्षमता का उपयोग करे.