बांकुड़ा जेल से कैदी हुआ फरार
बांकुड़ा : बांकुड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा मनोरंजन साहु शनिवार की देर शाम जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया. वह खातड़ा महकमा में अपनी फुआ सास की हत्या करने के अपराध में सजा काट रहा था. घटना की सूचना मिलने के बाद उपमहानिरीक्षक (कारागार) शोभन कुमार दीन के साथ अतिरिक्त […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा मनोरंजन साहु शनिवार की देर शाम जेल की दीवार फांद कर फरार हो गया. वह खातड़ा महकमा में अपनी फुआ सास की हत्या करने के अपराध में सजा काट रहा था.
घटना की सूचना मिलने के बाद उपमहानिरीक्षक (कारागार) शोभन कुमार दीन के साथ अतिरिक्त महानिरीक्षक (कारावास) कल्याण कुमार प्रमाणिक घटना की जांच के लिए बांकुड़ा संशोधनागार पहुंचे.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि शनिवार की शाम कैदियों की हाजिरी होने के बाद सभी कैदी अपने–अपने बैरकों में जाने लगे. इसी बीच, मौके का लाभ उठा कर वह जेल की दीवार की ओर चला गया और भागने में सफल हो गया. वार्ड में गिनती के दौरान उसके गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद जेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आसपास के इलाकों मेंउसकी खोज की गयी.
लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने उसके सभी ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन उसे पक ड़ने में कोई सफलता नहीं मिली. इसकी सूचना राज्य मुख्यालय को दी गयी. इसके बाद अधिकारियों का दौरा हुआ. डीआइजी (कारागार) दीन ने कहा कि मामले की जांच हो रही है. मनोरंजन पश्चिम मेदिनीपुर के गोयालतांड इलाके का निवासी था.
हत्या के मामले में दोषी पाये जाने पर उसे आजीवन कारावास की सजा मिली थी. वह डेढ़ वर्ष से जेल में सजा काट रहा था. उसकी फरारी की जांच में जो भी कर्मी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ क ड़ी कार्रवाई की जायेगी.
इधर जानकार सूत्रों ने कहा कि बांकुड़ा से अपराधियों के फरार होने की घटना अक्सर होती रहती है. थाना हाजत तथा कोर्ट परिसर से पहले भी अपराधी फरार हो चुके हैं.