सिलीगुड़ी : शनिवार की रात सिलीगुड़ी पुलिस ने विशेष अभियान चला कर 25 लोगों को अलग–अलग मामले में गिरफ्तार किया. इस संबंध में सिलीगुड़ी के एडीसीपी ए रविन्द्रनाथ ने कहा कि गिरफ्तारी जुआ, चोरी, छिनताई व शराब के मामले में हुई.
उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान चलायी जा रही हैं. इसके लिए पुलिस की विशेष टीम बनायी गयी हैं.