बंगाल में गिर रहा है शिक्षा का स्तर

सिलीगुड़ी : शिक्षा को लेकर भेद–भाव नहीं होना चाहिए. सबकों समान अवसर तथा आर्थिक रूप से कमजोर को सहायता व प्रतिभावान को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. लेकिन वोट बैंक की राजनीति में विशेष वर्ग को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है. यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:34 AM

सिलीगुड़ी : शिक्षा को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए. सबकों समान अवसर तथा आर्थिक रूप से कमजोर को सहायता प्रतिभावान को प्रोत्साहन देने की जरूरत है. लेकिन वोट बैंक की राजनीति में विशेष वर्ग को खुश करने का प्रयास किया जा रहा है.

यह कहना है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीडी शर्मा का. गौरतलब है कि शनिवार को कोलकाता के फूलबगान स्थित सुकांत मंच पर बंगाल की शिक्षा व्यवस्था पर विशेष आयोजन किया गया था. इस सम्मेलन में सभी जिले के छात्र नेता उपस्थित थे.

दार्जिलिंग जिला से विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख सीताराम डालमिया, चंदन राउत, गणोश कामती, सोनी शर्मा, नरेश टीबड़ेवाल, पप्पू दास, नंदनी ठाकुर, नगमा निशा सहित विभिन्न छात्र नेता कोलकाता के सम्मेलन से लौटकर आज सिलीगुड़ी आये. छात्र नेताओं ने बताया कि कैंपस को गंदी वोटी की राजनीति से बचाना होगा.

Next Article

Exit mobile version