वी फील ने सितारों को जमीन पर चमकाया

सिलीगुड़ी : सितारे आसमां पर नहीं जमीन पर भी होते है. जरूरत उसे ढ़ढने और उसे चमकाने की है. उत्तर बंगाल में प्रतिभा की कमी नहीं. उन्हें मंच चाहिए. वे भी राष्ट्रीय –अंतरराष्ट्रीय मंच पर छा सकते हैं. वी फील सोसल वेलफेयर सोसायटी ने इन प्रतिभाओं को निखारने और मंच देकर अपना दायित्व निभाया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:35 AM

सिलीगुड़ी : सितारे आसमां पर नहीं जमीन पर भी होते है. जरूरत उसे ढ़ढने और उसे चमकाने की है. उत्तर बंगाल में प्रतिभा की कमी नहीं. उन्हें मंच चाहिए. वे भी राष्ट्रीयअंतरराष्ट्रीय मंच पर छा सकते हैं. वी फील सोसल वेलफेयर सोसायटी ने इन प्रतिभाओं को निखारने और मंच देकर अपना दायित्व निभाया है.

यह कहना है डॉ संगीता भट्टाचार्य का. वह रविवार को मित्र सम्मेलनी हॉल में आयोजित सितारे जमीन पर नृत्य प्रतियोगिता कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि उपस्थित थीं. दिनहाटा, कूचबिहार, पहाड़ डुवार्स के विभिन्न क्षेत्रों से डांसरों ने मंच पर शास्त्रीय, वेस्टर्न, हीपहॉप, बॉलीवुड आदि डांस फार्म पेश किया.

उनके डांस स्टेप को देखकर दर्शकों ने हौसलाअफजाई के साथ उनका उत्साहवर्धन किया. निर्णायक मंडली में सुप्रिया सरकार, अनुराग विश्वास, मुक्ति सरकार,गोविल गोमेज और तापस घोष ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

कार्यक्रम की संयोजिका दीपिका विश्वास ने बताया कि प्रतियोगिता दो वर्गो में था. नन्हें सितारे वर्ग में पांच से 13 साल के बच्चे थे और चमकते सितारे वर्ग में 14 से ऊपर के. नन्हें सितारे में वेदत्रयी चैंपियन और मो रोहित अली रनर अप रहें.

वहीं चमकते सितारे में रियाश्री चटर्जी और लिंडा सरकार रनर अप रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उप मेयर सविता देवी अग्रवाल ने कहा कि सिलीगुड़ी में ऐसे प्रतियोगिता की जरूरत है. ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभाओं को मंच मिलता है. उत्तर बंगाल प्रतिभाओं की खान है. प्रतियोगिता में इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारो हैसे पुराने गीत पर नये स्टेप दिखे वहीं भरत नाट्यम और ओड़िसी तथा स्लो मोशन का नजारा भी देखने को मिले.

कार्यक्रम का संचालन प्रिया आचार्जी, सरस्वती राय, श्रेया सरावगी सचिव पराग विश्वास ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मयूक सरकार, प्रतीक हलदार, मिमि घोष, सौमेन सिंह, सौमिक गुहो, श्रावणी प्रमाणित, पूजा सहित विभिन्न सदस्यों ने अपनी सहभागिता दर्ज की.

Next Article

Exit mobile version