पुलिस ने बढ़ायी नजरदारी

सिलीगुड़ी : एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के इस्टर्न बाइपास में पुलिस द्वारा किये गये अवैध तेल कारोबार का भंड़ाफोड़ के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि पूरे एनजेपी इलाके में पुलिस अवैध तेल कारोबारियों के खिलाफ छापमारी अभियान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2013 3:35 AM

सिलीगुड़ी : एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट इलाके के इस्टर्न बाइपास में पुलिस द्वारा किये गये अवैध तेल कारोबार का भंड़ाफोड़ के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ हैं. इस घटना के बाद सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त के जयरमन ने कहा कि पूरे एनजेपी इलाके में पुलिस अवैध तेल कारोबारियों के खिलाफ छापमारी अभियान चलायेगी.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कोई भी हो अवैध तेल के कारोबार में पकड़ गया, तो उसे किसी हाल में बक्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा यही नहीं आइओसी के गेट के निकट भी पुलिस जांच अभियान चलायेगी. ऐसी खबर है कि वहां पर तेल को अवैध कारोबार चल रहा है. ऐसे में आइओसी नजदीक हैं. कोई हादसा हूआ तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता हैं.

उन्होंने कहा कि अवैध तेल कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है कि वह और कहाकहा पर अवैध तेल के मिलावती का काराबार करते हैं और इसमें कौन कौन से लोग लिप्त हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं.

Next Article

Exit mobile version