13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस का थाने के समक्ष प्रदर्शन

सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना क्षेत्र के मालागुड़ी स्थित विश्चदीप सिनेमा हॉल के सामने ईद के दिन 9 अगस्त को हुए युवक विष्णु सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है. हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को एक नंबर वार्ड कॉग्रेस की ओर […]

सिलीगुड़ी : प्रधान नगर थाना क्षेत्र के मालागुड़ी स्थित विश्चदीप सिनेमा हॉल के सामने ईद के दिन 9 अगस्त को हुए युवक विष्णु सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने किसी को भी अब तक गिरफ्तार नहीं किया है.

हत्यारोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को एक नंबर वार्ड कॉग्रेस की ओर से प्रधान नगर थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस संबंध में एक नंबर वार्ड के पार्षद संजय पाठक ने बताया कि विष्णु सिंह की सरेआम हत्या कर दी गयी. पर पुलिस अभी तक उसके हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में असफल रही हैं.

श्री पाठक ने कहा कि प्रधान नगर थाना के आइसी राजीव भट्टाचार्य ने हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए सात दिनों का समय मांगा हैं. उन्होंने कहा कि है कि सात दिनों में पुलिस युवक के हत्यारे को गिरफ्तार कर लेगी. साथ ही विष्णु सिंह हत्या मामले के आइओ को भी बदल दिया गया हैं.

उक्त केस कोई और के हाथों में दे दिया गया हैं. संजय पाठक ने कहा कि सात दिनों में पुलिस यदि हत्यारे को गिरफ्तार नहीं करती है तो आंदोलन और भी तेज किया जायेगा. साथ ही उक्त मामले की जांच सीआइडी से कराने की मांग की जायेगी. मालूम हो कि ईद के दिन 9 अगस्त को मालागुड़ी स्थित विश्वदीप सिनेमा हॉल के सामने कुछ युवकों ने विष्णु सिंह को चाकू से मार कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. उसे अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें