23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरबजीत की याद में मोमबत्ती जुलूस

चिनाकुडी: पाकिस्तान की जेल में बीते दिनों हुई सरबजीत की मौत पर सोदपुर वर्कशॉप में सिक्ख समुदाय की ओर से उनके आत्मा के शांति के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सिक्ख समुदाय साथ अन्य समूदाय के लोग मौजूद रहे. जुलूस से पूर्व सरबजीत की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये गये. तत्पश्‍चात कालोनियों […]

चिनाकुडी: पाकिस्तान की जेल में बीते दिनों हुई सरबजीत की मौत पर सोदपुर वर्कशॉप में सिक्ख समुदाय की ओर से उनके आत्मा के शांति के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में सिक्ख समुदाय साथ अन्य समूदाय के लोग मौजूद रहे.

जुलूस से पूर्व सरबजीत की तसवीर पर पुष्प अर्पित किये गये. तत्पश्‍चात कालोनियों में मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. मौके पर गुरुदयाल सिंह, गुरुनाम सिंह, रंजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, सोहन सिंह उर्फ सत्री, सोखिया सिंह, आनंद सिंह, सुब्रोवरण चटर्जी, बलदेव सिंह, श्यामल चक्रवर्ती, नानक सिंह सहित अन्य मौजूद थे. मौके पर जुलूस में शामिल लोगों ने कहा कि सरबजीत सिंह की मौत से सिक्ख समुदाय के लोगों में ही नहीं पूरे देशवासियों में रोष है.सभी लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार को इस मामले में दोषी बताया.

हरजींदर सिंह ने कहा कि 23 वर्षों से जेल में बंद बेगुनाह सरबजीत की हत्या पाकिस्तान सरकार के इशारे पर हुई है. भारत की सरकार भी कायरता है. उसे पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते खत्म कर देने चाहिए. सोहन सिंह उर्फ सत्री का कहना है कि घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है. भारत सरकार को इसका जमकर विरोध करना चाहिए. गुरुदयाल सिंह का कहना है कि घटना काफी दुखद है. भारत को इसका मूंहतोड. जबाब देना चाहिए.

बलदेव सिंह का कहना है कि सरबजीत की हत्या को भारत सरकार विश्‍व मंच पर उठाये. सुब्रोवरण चटर्जी ने कहा कि पाकिस्तान ने क्रुरता से मानवता की हत्या की है. भारत सरकार अब भी सचेत नहीं हुई तो पाकिस्तान जेल में बंद सैकडों भारतीय मुश्किल में आ जायेंगे. रंजीत सिंह ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा कायरनामा हरकत करता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें