फिर बनाया आभूषण व्यवसायी को निशाना

रानीगंज: रानीगंज में एक बार छिनतई की घटना ने व्यवसायियों को अशांत कर दिया है. शहर में बढ. रही छिनतई की घटनाओं ने सुरक्षा-व्यवस्था को संदेह के घेरे में ला खडा किया है. व्यवसायियों में रोष का माहौल है. छिनतईबाजों ने इस बार एक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया. सीआर मोड. पर उसके हाथ से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

रानीगंज: रानीगंज में एक बार छिनतई की घटना ने व्यवसायियों को अशांत कर दिया है. शहर में बढ. रही छिनतई की घटनाओं ने सुरक्षा-व्यवस्था को संदेह के घेरे में ला खडा किया है. व्यवसायियों में रोष का माहौल है. छिनतईबाजों ने इस बार एक स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया. सीआर मोड. पर उसके हाथ से बाइक राइडर कागजात तथा चाबी से भरा बैग छीनकर फरार हो गये.

व्यवसायी कंचन देवभूति ने रानीगंज थाना में शिकायत दर्ज करायी है. मिली जानकारी के अनुसार वह हमेशा की तरह अपनी स्वर्ण दुकान को बंद कर अशोक पल्ली स्थित अपने घर पैदल ही लौट रहे थे.

इसी दौरान अत्रपूर्णा लेन बुजीर बांध तालाब के समीप एक मोटर साइकिल पर सवार तीन युवक उनके हाथ से बैग लेकर रफूचक्कर हो गये. खबर पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. व्यवसायी ने बताया कि बैग में दुकान के जरूरी कागजात एवं चाबी थी. बैग में दुकान की चाबी होने के कारण आशंकित व्यवसायी ने पुलिस के साथ पुन: दुकान पहुंच ताले को बदला.

दो माह पहले भी गहनों से भरा बैग ले उडे थे मालूम हो कि दो माह पूर्व रानीगंज के हुसैन नगर स्थित एक स्वर्ण व्यवसायी के बैग को भी अपराधी लेकर फरार हो गये थे. उस बैग में लाखों रुपयों के स्वर्ण तथा चांदी के आभूषण थे.

Next Article

Exit mobile version