सिलीगुडी: शिवमंदिर स्थित पुराना आदिवासी हिंदी प्राथमिक विद्यालय तोड.कर वहां पर मुक्त मंच की स्थापना की गयी.
इस मंच के निर्माण के विषय में आदिवासी जनजाति से न सलाह ली गयी न उसे अवगत किया गया. इस निर्माण के विरोध में आज बीडीओ नक्सलबाडी के मार्फत विधानसभा अध्यक्ष को आदिवासी महासभा की आशा टेटे ने ज्ञापन सौंपा.
वैसे प्रोजेक्ट ऑफिसर और बीडीओ नक्सलबाडी ने आश्वासन दिया कि विद्यालय का भवन का पुन:निर्माण किया जाएगा. लेकिन फिलहाल किसी तरह की कार्रवाई नहीं देखा जा रहा है. हमने यहां आदिवासियों के हित के लिए एक कम्युनिटी हॉल बनाने की मांग की है.