रंगरेलिया मनाते गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: महाकाल पल्ली स्थित होटल न्यू नाइन होटल में देर रात दो युवक और दो युवतियां रंगरेलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया. सिलीगुड़ी थाना के आइसी विकास कांति दे के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया. 10 नं. तृणमूल जिला युवा कांग्रेस के महासचिव मनोज वर्मा ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2013 7:23 AM

सिलीगुड़ी: महाकाल पल्ली स्थित होटल न्यू नाइन होटल में देर रात दो युवक और दो युवतियां रंगरेलिया मनाते हुए गिरफ्तार किया गया. उन्हें आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया.

सिलीगुड़ी थाना के आइसी विकास कांति दे के नेतृत्व में यह ऑपरेशन चलाया गया. 10 नं. तृणमूल जिला युवा कांग्रेस के महासचिव मनोज वर्मा ने बताया कि इस होटल में लंबे समय से देह व्यपार का काम होता था.

हमने प्रशासन को अवगत किया. इलाकेवासी भी इससे परेशान थे. हमने होटल के मालिक को अगाह किया है कि ऐसे कार्य इस इलाके में नहीं होना चाहिए. सभी युवक युवतियों की सोमवार को कोर्ट में पेशी हुई.

Next Article

Exit mobile version